कैलेंडर का विमोचन करते डीवीसी ओबीसी संघ के पदाधिकारी।
जागरण संवाददाता, मैथन (धनबाद)। दामोदर घाटी निगम (DVC) पिछड़ा वर्ग संघ की बैठक बुधवार की देर शाम हिंदी साहित्य परिषद, मैथन में आयोजित की गई। बैठक के दौरान नव वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और अतिथियों के कर-कमलों द्वारा किया गया। कैलेंडर का विमोचन केएल विश्वकर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक), निशिकांत कुमार (प्रबंधक), मनोज कुमार गोप (प्राचार्य, हाई स्कूल पंचेत), सुदीष्ट कुमार (महासचिव) एवं गिरिजेश्वर प्रसाद (कार्यकारी अध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में संघ की ओर से पूरे वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सदस्यों ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा सामाजिक व कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने पर जोर दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीवीसी पिछड़ा वर्ग संघ, मैथन शाखा की वार्षिक आम सभा आगामी 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा केंद्रीय वार्षिक आम सभा (एजीएम) के सफल आयोजन को लेकर रूट मैप तैयार करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में संघ के नवनीत कुमार, भारत पाल, राकेश कुमार कुशवाहा, श्रवण कुमार, रवि रंजन कुमार, विक्रमजीत कुमार, अभिषेक सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने संगठन की एकता और सक्रियता बनाए रखने का संकल्प लिया। |