जिला पुंछ के लोगों ने प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने या हटाने की मांग की है।
संवाद सहयोगी, पुंछ। पुंछ जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन आवारा कुत्तों द्वारा स्थानीय लोगों को काटने की घटनाओं में वृद्धि हो रही हैं। बुधवार को पुंछ जिला की मंडी तहसील बाजार में आवारा कुत्तों द्वारा पांच राहगीरों को काटने मामले सामने आया हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल मंडी लाया गया जिन में से नाईमा अख्तर पुत्री बशीर अहमद निवासी राजपुरा मंडी उम्र पांच वर्ष, मोरीन अलताफ पुत्र अलताफ हुसैन शा निवासी जालियां मंडी उम्र 17 वर्ष, इमाद अली पुत्र मुहम्मद हजार निवासी राजपुरा मंडी उम्र 6 वर्ष तीनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के लिए राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ रेफर कर दिया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
स्थानिय लोगों ने बताया कि इस से पहले भी स्थानीय लोगों को कुत्तों द्वारा काटने के मामले सामने अक्सर सामने आते हैं, लेकिन आज एक साथ पांच लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया जो चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग में भी डर का माहोल देखा गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से इन आवारा कुत्तों को मारने या फिर पकड़ कर दूर जंगल में ले जाकर छोड़ने की मांग की है ताकि इस परेशानी से छुटकारा मिल सके अगर इन आवारा कुत्तों की जनसंख्या में इसी तरह वृद्धि होती रही तो बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाएगा। |
|