संवाद सूत्र, अछल्दा। कस्बा स्थित निचली नहर पुल पर लगा हाईटगेज मिनी ट्रक में फंसने के बाद टेढ़ा होकर टूट गया। लोहे का एंगल उखड़ कर सड़क पर जा गिरा। हादसे में निकल रहे दूसरे वाहन सवार बाल-बाल बचे। बिधूना-अछल्दा मार्ग पर सवा घंटे तक यातायात प्रभावित दिखा। घटना गुरुवार सुबह करीब 9.15 बजे की है।
पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को थाने में खड़ा कराया है। पुलिस का कहना है कि जर्जर पुल होने से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक है। लोक निर्माण विभाग द्वारा हाईटगेज लगाया गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है सड़क मार्ग पर यातायात पुलिस की तैनाती न होने से बड़े वाहन चालकों का मनमाना रवैया बना रहता है।
24 घंटे वाहनों का रहता है आवागमन
अछल्दा कस्बा स्थित नहर पुल से होकर 24 घंटे वाहनों का आवागमन रहता है। मुख्य बाजार, रुरुगंज, ऐरवाकटरा, बिधूना सहित दिबियापुर, फफूंद, औरैया जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है। इसी रास्ते से होकर कन्नौज, मैनपुरी, इटावा आदि का सफर भी वाहन तय करते हैं। 50 वर्ष से अधिक पुराने पुल की वर्तमान हालत खराब है। कई जगह से जर्जर हो चुका है। बावजूद इस पुल से वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद नहीं हो सका। हल्के वाहनों में कार, बाइक व अन्य छोटे वाहन निकलते हैं। पुलिस की निगरानी सही न होने से जिन वाहनों पर रोक लगी है, वह भी पूरे दिन आते-जाते रहते हैं। जिस वजह से हाईटगेज बार-बार टूटता है।
ओवरलोड वाहनों का दबाव भी अधिक रहता है। क्षेत्रीय लोगों व कस्बा के कुछ व्यापारियों का कहना है कि 20 दिनों में 6 से अधिक बार हाईटगेज को कोई न कोई बड़ा वाहन क्षतिग्रस्त या तोड़ चुका है। गुरुवार सुबह फफूंद से बिधूना जा रहे मिनी ट्रक का एंगल हाईटेज में फंस गया। लोहे का बीम टेढ़ा होने से नीचे की ओर से झुक गया। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा बताया कि बुलडोजर से हाईटगेज के बैरिकेड्स को रोड से हटवाते हुए जाम खुलवाया गया।
मिनी ट्रक के चालक मनोज पुत्र मुकेश बाबू निवासी थाना बरनाल जिला मैनपुरी को हिरासत में लिया गया है। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हरीगंज बाजार फफूंद मार्ग पर पांच माह से टूटा पड़ा हाईटगेट लगाया जाए, जिससे कस्बा के अंदर से बड़े वाहन नहर पुल तक न पहुंच सके। जाम की समस्या नहीं होगी। |
|