इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवादाता, दरभंगा । साइबर अपराधी अब अपना नंबर गूगल पर डालकर लोगों के खाते से रुपये उड़ा रहे हैं। लोग जरूरत के नंबर को गुगल से सर्च कर जब फोन करते हैं तो उसे एक लिंक भेज दिया जाता है। जिसके ओपन करने पर खाते से दनादन रुपये की निकासी होने का मैसेज मिल जाता है।
इस तरह की घटना में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू निवासी प्रेम कुमार झा और उनकी भाभी के खाते से एक लाख दस हजार रुपये की निकासी हो जाने की बात सामने आई है। ऐसे में अब लोग गुगल से सर्च कर जरूरत के नंबरों पर फोन करने से डरने लगे हैं।
बताया जाता है कि प्रेम कुमार अपनी बीमार मां को भर्ती कराने के लिए निजी अस्पताल का नंबर गुगल पर सर्च किया। नंबर मिलने पर उन्होंने काल किया। सामने वाले ने अपने को अस्पताल कर्मी बताया।
कहा- मरीज को भर्ती कराने से पहले आपको आन लाइन निबंधन कराना होगा। इसके लिए मोबाइल पर एक लिंक भेजकर उसे भरने की बात कही। पीड़ित ने जैसे ही लिंक को ओपन किया, खाते से रुपये की निकासी हो गई।
फोन कर जब इसकी जा नकारी दी गई तो रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। हालांकि, इसके लिए दूसरे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने को कहा गया।
जब पीड़ित ने अपनी भाभी के मोबाइल से लिंक को ओपन किया तो उनके खाते से भी रुपये की निकासी हो गई। इसके बाद पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ और पूरे मामले की जानकारी साइबर थाने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष ने आम लोगों से जागरूक होने की अपील की है। कहा कि जागरूकता से ही खतरा को टाला जा सकता है। |
|