अक्षय कुमार के साथ काम करेंगी राशि (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों ये खबर आई थी कि अनीस बजमी (Anees Bazmee) एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ विद्या बालन को कास्ट करने वाले हैं। इस खबर से फैंस काफी खुश थे कि लगभग 6 साल बाद ये जोड़ी फिर से फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। वहीं अब इस अनटाइटल्ड मूवी में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है।
अब खबर है कि इसमें एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है। इसके लिए राशि खन्ना का भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि मूवी को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन खबर है कि इसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar और रानी मुखर्जी पहली बार करेंगे इस फ्रेंचाइजी में साथ काम, 28 साल बाद फैंस की मुराद हुई पूरी
काफी समय से मेकर्स को थी तलाश
हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया, “फिल्म निर्माता एक अच्छे विकल्प की तलाश में थे, और आखिरकार राशि पर आकर उनकी खोज समाप्त हुई। 120 बहादुर में उनकी दमदार भूमिका हो या साबरमती रिपोर्ट, उनके अभिनय ने टीम को प्रभावित किया। उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कर लिया है।” इससे पहले फिल्म के सेकेंड लीड के लिए दिशा पाटनी और फातिमा सना शेख का भी नाम सामने आया था।
भूत बंगला की तैयारी में अक्षय कुमार
वहीं अनीस और अक्षय कई सालों बाद साथ आ रहे हैं। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ने साथ मिलकर वेलकम जैसी एक कल्ट हिट फिल्म दी है, जो रिलीज के 19 साल बाद भी फैंस के जहन में बैठी हुई है। अक्षय फिलहाल अपनी अगली फिल्म भूत बंगला की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी रिलीज डेट 15 मई तक बढ़ा दी गई है। उनकी एक और फिल्म वेलकम टू द जंगल भी इसी साल रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Bhoot Bangla New Release Date: खौफ से भर जाएगा थिएटर! अक्षय कुमार की \“भूत बंगला\“ इस तारीख को देगी दस्तक |
|