search

Ruturaj Gaikwad ने शतक ठोककर की VHT के ऑलटाइम रिकॉर्ड की बराबरी, सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

deltin33 Yesterday 14:57 views 1072
  
VHT: ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शतक



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बैटर ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर गरज रहा है। 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में गायकवाड़ ने गोवा टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के अंकित बावने की बराबरी की है।
VHT: ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शतक

दरअसल, महाराष्ट्र की टीम की शुरुआत गोवा टीम के खिलाफ बेहद ही खराब रही, जहां टीम ने 2 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा गिए थे। नंबर-5 पर उतरते हुए गायकवाड़ ने अकेले योद्धा की तरह लड़ते हुए निर्धारित 50 ओवर में टीम को 249 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

गायकवाड़ ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। ये उनकी लीग स्टेज की दूसरी सेंचुरी रही। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड टीम के खिलाफ शतक जड़ा था।  
गायकवाड़ ने VHT के ऑलटाइम रिकॉर्ड की बराबरी की

ऋतुराज गायकवाड़ ने गोवा के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के ऑलटाइम रिकॉर्ड की बराबरी की। इस टूर्नामेंट में अपना 15वां शतक जड़कर विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। खास बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम केवल 59 पारियों में हासिल किया।
VHT में सर्वाधिक शतक

  • ऋतुराज गायकवाड़: 15 शतक (59 पारी)
  • अंकित बावने: 15 शतक (94 पारी)
  • देवदत्त पडिक्कल: 14 शतक (35 पारी)

माइकल बेवन को पछाड़ा

134 रन की नाबाद शतकीय पारी के साथ ही गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइकल बेवन का 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। अब ऋतुराज गायकवाड़ दुनिया के उन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा लिस्ट-ए औसत रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने कम से कम 50 पारियां खेली हैं।
सबसे ज्यादा लिस्ट-ए में औसत

  • ऋतुराज गायकवाड़-58.72*  
  • माइकल बेवन- 57.86
  • सैम हैन-57.76
  • विराट कोहली-57.67


बता दें कि गायकवाड़ ने अब तक 95 लिस्ट-ए पारियों में 5050 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।  
सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार वनडे शतक जड़ने के बावजूद गायकवाड़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (11 जनवरी से शुरू) के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रेयस अय्यर की वापसी के चलते उन्हें नजरअंदाज किया गया, जिसके बाद अब वह डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर करने और इस खिलाड़ी को चुनने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, अजीत अगरकर को बनाया निशाना

यह भी पढ़ें- Mohammed Shami का करियर समाप्‍त! बुमराह-हार्दिक को आराम तो गिल-अय्यर की वापसी, जानें वनडे स्‍क्वॉड की 5 बड़ी बातें
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458877

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com