यहां देखें गणतंत्र दिवस परेड की पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: 26 जनवरी को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। कर्तव्य पथ पर इस उत्सव को मनाए जाने की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो गई है। यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय सैन्य शक्ति और राज्यों की सांस्कृतिक झांकियों को प्रस्तुत किया जाता है।
कर्तव्य पथ पर मनाए जाने वाले इस उत्सव का सीधा लाइव प्रसारण टीवी पर भी किया जाता है। वही कुछ लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल होते हैं।
इस दिन भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और सभी राज्यों की झांकियों को बेहद ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं और गणतंत्र दिवस की परेड, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट को बेहद ही नजदीक से देखना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए यकीनन उपयोगी हो सकता है। इस लेख के जरिये हम आपको बताएंगे कि आप इन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहां से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम में टिकट खरीद सकते हैं।
कितने की मिलेगी टिकट
गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है। गणतंत्र दिवस परेड की कीमत 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल टिकट की कीमत 20 रुपये और बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम टिकट की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आप 14 जनवरी तक टिकट खरीद सकते हैं।
प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जरूरी दिन
गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को किया जाएगा। इसके साथ ही बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल प्रोग्राम 28 जनवरी और बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम का आयोजन 29 जनवरी को किया जाएगा।
ऑनलाइन कहां से खरीदे टिकट
परेड में शामिल होने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम में भी बड़ी आसानी से अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपके पास ओरिजिनल फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट आदि प्रूफ होना चाहिए। इसके साथ ही आप यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स के जरिये ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।
- ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले आपको आमंत्रण की ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होमपेज पर \“New User Ragistration\“ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- अब इसमें मोबाइल नबंर, अपना नाम और ईमेल आईडी को दर्ज कर लें।
- इसके बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करने के बाद ओटीपी को दर्ज करें।
- अब \“Add Guest\“ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद व्यक्ति का नाम और जन्मतिथि को दर्ज करें।
- इसके बाद आईडी प्रूफ का पहले और पीछे साइड की फोटो को अपलोड करें।
- फाइल को jpeg, jpg, png या bmp में सेव कर लें।
- इसके बाद \“Save Guest\“ पर क्लिक करें।
- अब आप अपने प्रोग्राम के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
ऑफलाइन यहां से खरीदें टिकट
ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए भी कई ऐसी जगहों की व्यवस्था की गई है, जहां से आप आसानी से टिकट खरीद सकते हैं। आप ऑफलाइन टिकट, सेना भवन (बाउंड्री वॉल गेट नंबर 5 के पास), शास्त्री भवन (बाउंड्री वॉल गेट नंबर 3 के पास), जंतर मंतर (मुख्य गेट-बाउंड्री वॉल के अंदर), संसद भवन (रिसेप्शन), कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 8 के पास) और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (ब्लॉक डी, गेट नंबर 3 और 4 के पास) से टिकट खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये सवाल घुमा देंगे आपका दिमाग |