प्रयागराज के नवाबगंज निवासी युवक के आत्महत्या मामले में एमएनएनआईटी के सुरक्षा अधिकारी व चार अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
संसू, जागरण, नवाबगंज (प्रयागराज)। गंगापार में कस्तूरीपुर (हुलासी का पूरा) गांव निवासी विपिन शुक्ला की मौत के मामले में नवाबगंज थाने में एमएनएनआइटी से जुड़े मुख्य सुरक्षा अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट मृतक की पत्नी की तहरीर पर लिखी गई है। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने आदि धाराएं लगाई गईं हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब पूरे घटनास्थल का साक्ष्य जुटाने के साथ ही जांच-पड़ताल कर रही है।
पति के आत्महत्या के दूसरे दिन दी तहरीर
कस्तूरीपुर (हुलासी का पूरा) गांव की रहने वाली अंजली के मुताबिक उसके पति विपिन शुक्ला ने 17 दिसंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दूसरे दिन उनकी मौत हो गई थी। इसके कई दिन बाद अंजली अपने ससुर आदि के साथ नवाबगंज थाने पहुंची। पुलिस को तहरीर दी।
मरने से पहले वीडियो में प्रताड़ना का आरोप लगाया
इसमें कहा गया था कि पति विपिन का मोबाइल फोन व लैपटाप पैटर्न लाक था। 25 दिसंबर को किसी प्रकार मोबाइल फोन का लाक खुलने पर उसमें एक वीडियो मिला। इस वीडियो में विपिन शुक्ला कह रहा था कि वह 12 वर्ष तक एमएनएनआइटी सिक्योरिटी साल्यूशन सर्विस में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्य किया। इधर छह माह से कुछ लोग मिलकर काफी प्रताड़ित कर रहे थे। वीडियो में वह सभी का नाम भी ले रहा था। उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। दोबारा नौकरी पर रखने के लिए रुपये मांगे गए।
उसके घर पर कर्ज देने वाले लोग आ रहे हैं...
वीडियाे में वह यह भी कह रहा था कि बहन की शादी में पांच-छह लाख रुपये कर्ज हो गया था। नौकरी जाने के बाद वह कर्ज भी जमा नहीं कर पा रहा था। उसके घर पर कर्ज देने वाले लोग आ रहे थे। जहर निगलने से पहले एक बार फिर उसने उन्हीं सभी का नाम लिया था। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
इंस्पेक्टर बोले- साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई
अंजली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एमएनएनआइटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एमपी सिंह, मलिक कर्नल देवेंद्र प्रताप सिंह, डीएसजीएस मिश्रा, एरिया मैनेजर जय सिंह तथा अतर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह का कहना है कि उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में चार घंटे तक चला ग्रामीणों और तेंदुआ में \“छद्म युद्ध\“, हमले में दो लोग घायल हुए, हर ओर थी दहशत
यह भी पढ़ें- D.El.Ed 2025 : डीएलएड में प्रवेश एवं संस्थान का विकल्प भरने की समय सारिणी जारी, इस वेबसाइट पर Choice भरें अभ्यर्थी |
|