search

फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना कारोबारी को पड़ा भारी, बना ठगी का शिकार; ज्यादा प्रॉफिट के लालच में गंवाए लाखों रुपए

LHC0088 The day before yesterday 13:56 views 498
  

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, कानपुर। स्वरूप नगर के एक व्यापारी से महिला साइबर ठग ने फेसबुक पर दोस्ती की, फिर यूएसएसडी में निवेश करने पर ज्यादा लाभांश का झांसा देकर 10.92 लाख रुपये ठग लिए। लाभांश निकालने के लिए 27 लाख और मांगने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

रुपये वापस मांगे तो ठग ने उनका मोबाइल फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की और स्वरूप नगर थाने में दो महिला समेत चार पर आईटी एक्ट में मुकदमा कराया।

स्वरुप नगर निवासी अशोक कुमार भगत के मुताबिक, फेसबुक पर अंजली खन्ना नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसे स्वीकार करने के बाद उसने व्हाट्सएप नंबर मांगा। नंबर देने के बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ लिया। उन्हें यूएसएसडी में व्यापार करने पर कुछ ही समय में ज्यादा लांभाश मिलने की बात कही।

ग्रुप में अन्य जुड़े लोग लाभांश मिलने की बात करते व स्क्रीनशॉट डालते थे। ग्रुप में अजमेर निवासी प्रदीप, ओडिशा की श्वेता ने भी उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया। बेंगलुरू के भावेश पांडेय, जिसे लोग सर बोलते थे। वह उन्हें निवेश करने को ज्यादा कहता था।

उनकी बातों में आकर उन्होंने सात सितंबर से 16 सितंबर 2025 तक 10.92 लाख रुपये बताये बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। भावेश और अंजली 27 लाख और निवेश का दबाव बनाने लगे। शक होने पर रुपये वापस मांगे तो उनका नंबर ही ब्लॉक कर दिया।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा लिखा गया है। जिन बैंकों के खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें साइबर सेल की मदद से फ्रीज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बैंक कर्मी बनकर एप अपडेट कराने का झांसा देकर साइबर ठगी, एक झटके में खाते से गायब हुए 15.59 लाख रुपये
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147528

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com