बगहा-2 ब्लॉक में बदले जाएंगे बीएलओ, तबादला शिक्षकों की लिस्ट तैयार
संवाद सूत्र, बगहा (पश्चिम चंपारण)। बगहा-दो प्रखंड अंतर्गत वाल्मीकिनगर विधानसभा एवं बगहा विधानसभा क्षेत्र में तबादला हो चुके शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। इन शिक्षकों के स्थान पर बीएलओ की नियुक्ति कर उन्हें कार्यभार सौंपा जाएगा। यह प्रक्रिया आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी के मद्देनजर शुरू की गई है।
प्रखंड प्रशासन पंचायत चुनाव को लेकर धीरे-धीरे तैयारियों की ओर बढ़ रहा है। इसी क्रम में निर्वाचन कार्य से जुड़े बीएलओ के अद्यतन एवं पुनर्नियोजन की कार्रवाई की जा रही है, ताकि मतदाता सूची से संबंधित कार्य समय पर पूरा किया जा सके।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बिडू राम ने बताया कि जिन शिक्षकों का तबादला हो चुका है, वे अब बीएलओ के रूप में कार्य नहीं कर पाएंगे। ऐसे में उनके स्थान पर नए शिक्षकों को बीएलओ नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार की जा रही है, जिससे जल्द ही नए बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी जाएत्री।
बीडीओ ने बताया कि अब तक तैयार सूची में कुल आठ शिक्षकों के नाम शामिल किए गए हैं। सूची को अंतिम रूप देने के बाद संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि नए बीएलओ की नियुक्ति के बाद मतदाता सूची का सत्यापन, संशोधन एवं अद्यतन कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा, जिससे पंचायत चुनाव से पूर्व किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीएम गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को मिलेगा अनुदान, आवेदन की प्रक्रिया शुरू
यह भी पढ़ें- बगहा में ड्यूटी के दौरान थमीं सासें, दारोगा की हार्ट अटैक से मौत |
|