बिहार की तीन अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना सिविल कोर्ट, किशनगंज सिविल कोर्ट और गया सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई, जिसके बाद तीनों अदालतों में अफर-तफरा मच गई। पुलिस और अधिकारी मौक पर पहुंच गए। बॉम्ब स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौक पर पहुंच कर तलाशी ले रहे हैं और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है।
सुरक्षा को देखते हुए पटना सिटी व्यवहार न्यायालय परिसर को खाली कराया गया। पटना सिटी के अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम कोर्ट पहुंच चुकी है। कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता, ATS और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच की तलाशी अभियान में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिला जज की ईमेल ID पर एक मेल आया, जिसमें तीनों कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। पिछले चार-पांच महीनों के अंदर तीन बार इस तरह की अफवाह फैल चुकी है, जिससे पुलिस प्रशासन भी अब हलकान हो चुका है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-ed-raids-i-pac-office-kolkata-cm-mamata-banerjee-arrives-accuses-usurping-party-s-internal-report-article-2334135.html]West Bengal: I-PAC के ऑफिस पर ED की रेड, मौके पर पहुंच गईं CM ममता बनर्जी, पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट हड़पने का लगाया आरोप! अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 1:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ed-conducts-raids-at-15-locations-in-fake-government-job-scam-article-2334028.html]ED Raids: ED की बड़ी कार्रवाई, \“फर्जी सरकारी नौकरी\“ घोटाले में 15 जगहों पर की छापेमारी अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 12:50 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-half-naked-burnt-body-of-a-woman-was-found-in-a-sugarcane-field-in-hapur-police-suspect-rape-and-murder-article-2333948.html]Hapur Woman Murder: गन्ने के खेत मिला महिला का अर्धनग्न जला हुआ शव, पुलिस ने जताई बलात्कार और हत्या की आशंका अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 12:29 PM
वहीं गया सिविल कोर्ट में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बम की धमकी की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। कई थाना की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी सिविल कोर्ट पहुंच गए। पूरे कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है।
कुछ ऐसे ही हालात किशनगंज सिविल कोर्ट परिसर के भी हैं। मौके पर आला अधिकारी और फोर्स पहुंच कर गहन तलाशी में जुटे हैं। कोर्ट को खाली कराया गया और एंट्री एग्जिट गेट पर ताला लगा दिया गया है, जबकि भीतर सर्च ऑपरेशन चल रहा है और बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ED Raids: ED की बड़ी कार्रवाई, \“फर्जी सरकारी नौकरी\“ घोटाले में 15 जगहों पर की छापेमारी |
|