नई दिल्ली। ईपीएफ में यूएएन नंबर का कॉन्स्पेट साल 2014 में शुरू हुआ। यूएएन नंबर 12 अंकों का यूनिक आईडी होता है। ये पीएफ के हर एक लाभार्थी को दिया जाता है। यूएएन नंबर से पहले हर कर्मचारी को पीएफ नंबर दिया जाता था। लेकिन तब क्या होगा, जब आपके पास पीएफ नंबर भी न हो। ऐसी स्थिति में आप खोया हुआ पीएफ अकाउंट कैसे ढूंढ सकते हैं। आइए समझते हैं-
ऐसी स्थिति में कुछ तरीकों से अपना खोया हुआ पीएफ अकाउंट की खोज कर सकते हैं-
कैसे खोजें 15 साल पुराना पीएफ?
साल 2014 से पहले यूएएन नंबर का कॉन्सेप्ट नहीं था। इस समय कर्मचारी को पीएफ नंबर दिया जाता है। इसी वजह से ईपीएफओ द्वारा पुराने पीएफ अकाउंट को यूएएन से लिंक करने की सुविधा दी थी। अगर आपको पुराने पीएफ खाते का पीएफ नंबर नहीं पता या ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है, तो ऐसी स्थिति में ऑनलाइन ढूंढना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि ईपीएफ में ज्यादातर टूल्स यूएएन नंबर पर बेस्ड है।
सबसे पहले आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। लेकिन अगर कंपनी भी बंद हो जाए तो ऐसी स्थिति में आप Establishment नाम या पुराना कोड डालकर सर्च कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Credit Card होल्डर की अगर हो जाए मौत तो परिवार से नहीं ऐसे वसूला जाता है बकाया, पढ़ें डिटेल
अगर 2014 के बाद काम किया हो तो ऐसी स्थिति में ये संभव है कि आपका यूएएन नंबर एक्टिव हो गया हो। ऐसी स्थिति में आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर know your UAN पर जाकर अपना पीएफ खाते का पता लगा सकते हैं। इस पर क्लिक करते ही आपको यहां जन्मतिथि, आधार और पैन दर्ज करना होगा।
इसके आलावा आप ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं। अंत में आपके पास एकमात्र ऑप्शन ये बच जाता है कि आप अपने घर के नजदीक ईपीएफओ ऑफिस जा सकते हैं। कंपनी चाहे बंद क्यों न हो गई हो आपका पीएफ खाता किसी ऑफिस में सुरक्षित होगा। |
|