LHC0088 • The day before yesterday 12:26 • views 604
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा है कि गोरखपुर से प्रयागराज के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। पत्र के क्रम में रेलवे बोर्ड को आठ दिसंबर 2025 को औपचारिक प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।
बुधवार को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सदर सांसद ने बताया है कि गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। गोरखपुर से प्रयागराज के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।
यह भी पढ़ें- संतकबीरनगर के मगहर में बनेगा टेक्सटाइल व सिल्क पार्क, ग्राउंड सर्वे कराने की प्रक्रिया शुरू
इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से गोरखपुर व बस्ती मंडल, सिद्धार्थनगर सहित पूर्वांचल के यात्रियों, छात्रों, व्यापारियों एवं कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे यात्रा समय में कमी आएगी और आवागमन अधिक सुगम होगा। सांसद ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। |
|