आक्रोशित लोगों ने आरा–पटना हाइवे किया जाम
जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरपुरवा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षक की बाइक को कुचल दिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और आक्रोशित लोगों ने शव के साथ आरा–पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय धीरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है, जो धोबहां थाना क्षेत्र के भदेया गांव निवासी स्वर्गीय जलेश्वर सिंह के पुत्र थे। वे कोईलवर प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि वे गुरुवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अहिरपुरवा मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था और ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। इसी वजह से चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग और परिजन शव को सड़क पर रखकर हाइवे जाम कर बैठे। जाम की वजह से आरा–पटना मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
लोग मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई। पुलिस जाम हटवाने का प्रयास कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर अनियंत्रित वाहनों और कोहरे के दौरान लापरवाही भरे ड्राइविंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। |
|