जागरण संवाददाता, अलीगढ़। बुधवार रात 11 बजे रामघाट रोड स्थित होटल आर्चिड़ ब्लू के पास गेहूं की बोरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीपल के पेड़ के ठूंठ से जा टकराया। हादसे में ट्रक से गेहूं की कई बोरियां सड़क पर गिर गईं, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
ट्रक चालक ने बताया कि वह आगरा स्थित एक मिल में गेहूं पहुंचाने जा रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था और अपना नाम-पता तक नहीं बता पा रहा था सड़क पर बिखरी गेहूं की बोरियों को देखकर लोगों ने आशंका जताई कि ट्रक में लदा गेहूं राशन का हो सकता है। गेहूं की बोरी में पंजाब की सरकारी मुहर दिख रही है। पुलिस गेहूं के स्रोत व परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। |