LHC0088 • Yesterday 10:27 • views 808
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी। तेईस दिसंबर को अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के दिन निराश हुए 1941 युवाओं में बहुतेरों की फिर से मुराद पूरी होने वाली है। सैन्य प्रशासन लगभग 400 युवाओं के समायोजन के लिए अतिरिक्त वैकेंसी (भर्ती पद) जारी करेगा। इस अतिरिक्त वैकेंसी के अलावा 27 और पदों पर समायोजन होगा, क्यों कि परीक्षा परिणाम में सफल 2,962 युवाओं में 27 का चयन पैरा कमांडो में हो गया है। इस तरह 427 और युवाओं के शरीर पर सेना की वर्दी और कैप सज पाएगी।
वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में आठ नवंबर से 21 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती के लिए रैली हुई थी जिसमें 13201 युवा शामिल हुए। रिजल्ट जारी हुआ तो अप्रत्याशित 66 फीसद रिजल्ट में 4903 युवा पास हुए जबकि इससे पूर्व तक 33 फीसद रिजल्ट होता था। सैन्य प्रशासन ने भी पूर्व की भर्तियों के सापेक्ष लगभग तीन गुणा ज्यादा 2962 युवाओं का कटआफ लिस्ट जारी किया, इसमें भी 1941 युवा निराश हुए। ट्रेनिंग के लिए चयनित युवाओं की देश के विभिन्न सेंटरों पर पांच जनवरी से प्रशिक्षण भी शुरू हो गया। इसी बीच निराश युवाओं के लिए सेना ने बड़ा निर्णय लिया और 427 (27 पैरा कमांडो व 400 अतिरिक्त पद) युवाओं के समायोजन की राह खुल गई।
अग्निवीर भर्ती को आकर्षक बनाने का प्रयास
वाराणसी : अग्निवीर भर्ती को आकर्षक बनाने के लिए सैन्य प्रशासन ने इस बार कई प्रयोग किया। शुरुआत में सबसे तेज धावक को सेना के लोगो वाली टी शर्ट दी गई। भर्ती पदों की संख्या बढ़ाकर तीन गुणा की गई। अग्निवीर को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशलवीर का प्रमाणपत्र देने की योजना लाई गई और अब अतिरिक्त चार सौ पदों के सृृजन की सौगात युवाओं देने का निर्णय हुआ है।
अतिरिक्त पद कितने होंगे यह कहना मुश्किल है। यह जरूर है कि सफल छात्रों में कुछ और का समायोजन होगा। बीते परीक्षा की कटआफ लिस्ट से छूटे अभ्यर्थी अपना पुलिस वेरीफिकेशन तैयार रखें, क्यों कि किसी दिन उनका बुलावा आ सकता है। वह पीरियड बहुत शार्ट होगा, तैयारी नहीं रखे तो परेशानी हो सकती है। -
-कर्नल शैलेश, डायरेक्टर सेना भर्ती कार्यालय। |
|