सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जेल में बंद बंदी और कैदियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसी उद्देश्य से डीएम सुब्रत कुमार सेन की पहल पर बुधवार को अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य कारा में वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग बंदी और कैदियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से आच्छादित करना था, ताकि कारावास के दौरान भी वे सामाजिक सुरक्षा के अधिकार से वंचित न रहें। सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए।
इसमें से 27 आवेदनों का आन स्पाट निष्पादन किया गया। शेष 33 आवेदनों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है, ताकि पात्र लाभुकों को शीघ्र पेंशन का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 22 आवेदन तथा मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 33 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में दो आवेदन एवं बिहार निश्शक्तता पेंशन योजना में तीन आवेदन प्राप्त किए गए।
डीएम ने कहा कि कारागार में किसी भी बंदी को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित नहीं रखा जाए। उन्होंने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए तथा दस्तावेज के अभाव में किसी भी पात्र व्यक्ति का आवेदन लंबित न रहे, इसके लिए आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें- राज्य में आपदा पीड़ितों को 24 घंटे में मिलेगा लाभ, मंत्री नारायण प्रसाद ने समीक्षा बैठक में दिया निर्देश
यह भी पढ़ें- सोना-चांदी खरीदने के लिए अब दिखाना होगा चेहरा; बिहार के आभूषण दुकानों में हिजाब-घूंघट में नो एंट्री
यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज ने सुशील मोदी को बताया जननेता, कहा- भागलपुर में स्थापित होगी आदमकद प्रतिमा |
|