कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़। सौ. प्रशासन
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश हैं कि किसी भी गरीब या कमजोर व्यक्ति की भूमि पर कब्जा न होने पाए, यदि कोई पेशेवर व्यक्ति कब्जा करता है तो उसके विरुद्ध एंटी भूमाफिया अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी जाए।
अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई के लिए प्रत्येक तहसील में टास्क फोर्स गठित की जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को दिए।
उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। सरकारी जमीन पर एक इंच भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए पुलिस की भी मदद ली जाए, जिससे कि यदि कोई व्यक्ति विरोध करे तो उस पर कार्रवाई हो सके और मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे।
इसके अलावा उन्होंने खाद्य पदार्थाें में मिलावट करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट मानव सुरक्षा से जुड़ा मामला है, किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
प्रत्येक तहसील में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए, जिससे कि वास्तविक स्थिति और पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों में कोई अंतर न हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कर - करेत्तर, माकड्रिल कार्य योजना, प्रवर्तन कार्यों की मासिक स्थिति, स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की स्थिति, आडिट आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति सहित राजस्व विभाग से संबंधित अन्य कार्याें की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री और पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाए और जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया जाए। |