search

गाजियाबाद में दूषित पानी को लेकर 32 स्थानों से लिए गए 320 नमूने, जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

deltin33 Yesterday 04:25 views 1007
  

नेहरू नगर थर्ड में पानी का सैंपल लेती स्वास्थ्य विभाग की टीम। सौ. स्वास्थ्य विभाग



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदौर में दूषित पानी से हुईं मौतों के बाद लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति और जलजनित बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है। विभाग ने बुधवार को दूषित पानी को लेकर जिले के 32 स्थानों से पानी के 320 नमूने लेकर जांच को भेज दिये हैं।

जांच रिपोर्ट अगले 72 घंटे में जारी होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। नगर निगम द्वारा आपूर्ति किये जा रहे पानी के अलावा समर्सिबल के पानी के नमूने भी एकत्र कये गये हैं। पानी की गुणवत्ता को परखने के लिए यह अभियान चलाया गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि 32 टीमों ने आवंटित स्थानों से जांच को पानी के दस-दस नमूने एकत्र किये हैं। अभियान के तहत बोरवेल, इंडिया मार्का हैंडपंप, स्कूलों, घरों और सोसायटीज के स्टोरेज टैंकों से भी नमूने लिए गये हैं।

आइडीएसपी लैब में पानी के सैंपल की जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभागों को सूचना देकर जल आपूर्ति व्यवस्था को ठीक कराया जाएगा। इसके तहत आरओ प्लांट और होटलों से भी पानी के नमूने एकत्र किये गये हैं।
इन क्षेत्रों से लिये गये पानी के नमूने

आर्दश नगर, भोपुरा, भूपेंद्रपुरी, बृज विहार,दौलतपुरा, घूकना, हरसांव, कैला भट्टा, कनावनी, कड़कड़ माडल, खैराती नगर,खोड़ा गांव, कोर्ट गांव, कृष्णा नगर बागू, महाराजपुर द्वितीय, मकनपुर गांव, मिर्जापुर, मुस्तफाबाद लोनी, पंचशील कालोनी, राजीव गार्डन लोनी,राजनगर, सद्दीक नगर, संतोष विहार लोनी, सरस्वती कालोनी, शालीमार गार्डन, शास्त्रीनगर,शिवपुरी, वसुंधरा, विजय नगर-प्रथम, विजयनगर-द्वितीय, शिप्रा सनसिटी और घूकना मोड़




32 स्थानों से 32 टीमों ने पानी की जांच को 320 सैंपल एकत्र करके लैब में भेज दिये हैं रिपोर्ट आने पर संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर निकाय और प्राधिकरण को पत्र लिखा जायेगा।


-




- डॉ. आरके गुप्ता, जिला सर्विलांस अधिकारी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458778

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com