खेल डेस्क। साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने एसए20 लीग के 15वें मैच में 21 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन हैं।
केपटाउन में एमआई केप टाउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 41 साल के फाफ डुप्लेसिस ने मंगलवार को अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। वह टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने वाले पहले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका की ओर से इस मामले में क्विंटन डी कॉक दूसरे स्थान पर हैं। वह 408 पारियों में 11813 रन बना चुके हैं। वहीं इस मामले में विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 14562 रन बनाए हैँ।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |