cy520520 • The day before yesterday 23:56 • views 833
भागलपुर के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर प्रेमी-प्रेमिका
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। भागलपुर के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी-प्रेमिका को साथ देखा गया। दोनों स्टेशन के एक ओर दीवार में सटकर खड़े थे। दोनों एक-दूसरे को कसकर गले लगाए हुए थे। एक-दूसरे को चूम कर रहे थे। साथ ही कभी भी साथ नहीं छोड़ने की बात कर रहे थे। दोनों ने सातों जन्म तक साथ-साथ रहने की कसमें खाई। यह दृश्य इंटरनेट मीडिया पर दौड़ने लगा। वीडियाे में साफ देखा जा रहा है कि आसपास में लोग खड़े थे, लेकिन दोनों युगल को इसकी जरा सी भी चिंता नहीं है। दोनों एक-दूसरे में खोए हुए थे। कई लोग तो उस जगह खड़े होकर इस दृश्य को देख रहे थे।
नवगछिया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर हुई घटना
नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर यह दृश्य है। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की। विरोध के बाद युगल जोड़ी वहां से चले गए। किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। बताया जा रहा है की युगल जोड़ी स्टेशन के सुनसान जगह प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज के पास आकर इस प्रकार हरकत करते हुए दिखे, जिससे यात्रियों में नाराजगी दिख रहा था। कुछ यात्रियों के द्वारा इस हरकत का वीडियो वायरल भी किया गया, जिसे इंटरनेट मीडिया पर देखा भी जा रहा है।
पुलिस के आने से पूर्व ही भागे दोनों
जीआरपी थाना नवगछिया के द्वारा बताया गया कि कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसको लेकर के हम लोग युवक-युवतियों को थाना में रखते हैं। दोनों को समझाते हैं। फिर दोनों के स्वजन को बुलाते हैं। इसके आने के बाद उसे छोड़ा जाता है। लेकिन जब तक सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची, दोनों भाग गए थे। पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की हरकत मर्यादा व आचरण के खिलाफ है। अभिभावकों को अपने बच्चों को विशेष ध्यान दें, निगरानी करते रहें। |
|