search

खाकी पर दाग..कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपित गिरफ्तार व निलंबित दारोगा फरार, इंस्पेक्टर नपे

LHC0088 4 day(s) ago views 1036
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। सचेंडी में अगवा करके किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म में दारोगा अमित मौर्या भी शामिल था, यह राजफाश मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। प्रकरण में लीपापोती और पीड़िता के परिवार से तहरीर में कहानी बदलवाने, तथ्यों से छेड़छाड़ कर अधिकारियों को स्थिति न बताने पर सचेंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने आरोपित दारोगा को भी निलंबित करने के साथ ही तलाश के लिए चार टीमें लगाई हैं। इधर मुकदमे में मेडिकल और बयान के आधार पर पाक्सो और सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई है।

सचेंडी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी सातवीं की छात्रा है। किशोरी के भाई ने बताया कि सोमवार देर शाम बहन नित्यक्रिया के लिए घर से कुछ दूर गई थी, लेकिन कई घंटे बाद भी नहीं लौटी तो परिवार उसे ढूंढने लगा। देर रात बहन रोते हुए लौटी और आपबीती सुनाई। उसने बताया कि दो लोगों ने काले रंग की स्कार्पियो कार में जबरन बैठा लिया और झांसी रेलवे लाइन के पास ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों में एक पुलिसकर्मी भी था। घटना के बाद पीड़िता का भाई चौकी पहुंचा।

आरोप है कि चौकी पुलिस ने तहरीर में कहानी बदलवा दी। सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो की धारा भी नहीं लगाई। घटना समाचारों की सुर्खियां बना तो पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने एडीसीपी पश्चिम कपिलदेव सिंह को जांच के निर्देश दिए। एडीसीपी और फोरेंसिक टीम ने पीड़िता के बयान लिए और घटनास्थल रेलवे लाइन के पास जांच की। जांच रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को सौंपीं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि दुष्कर्म करने के एक आरोपित यूट्यूबर शिवबरन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपित सचेंडी थाने का दारोगा अमित मौर्या है, जो फरार है। उसकी तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। तथ्यों से छेड़छाड़ करने व अधिकारियों को स्थिति की जानकारी न देने पर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दीनानाथ मिश्र को गुजैनी थाने से सचेंडी भेजा गया है। वहीं जनशिकायत प्रकोष्ठ के तैनात राजन शर्मा को गुजैनी भेजा गया है।
आरोपित ने पीड़िता के भाई को धमकाया

पीड़िता के भाई का आरोप है कि आरोपित शिवबरन घटना के दूसरे दिन पल्सर बाइक से गांव पहुंचा और चुप रहने की हिदायत देते हुए धमकाने लगा। कहा कि तूने मेरा नाम कैसे ले लिया। तुझे देख लूंगा...कहते हुए चला गया। वहीं, मामला तूल पकड़ने के बाद पीड़िता के भाई के मोबाइल फोन पर लगातार काल आने लगीं। इससे झल्लाई पुलिस ने पीड़िता के भाई का फोन जब्त कर लिया हालांकि बुधवार को जांच के लिए पहुंचे एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने पुलिसकर्मियों को फटकारा और मोबाइल फोन दिलाया।

दो किमी के दायरे में आरोपित करते रहे दरिंदगी


पीड़िता के भाई ने बताया कि बहन ने बताया कि आरोपितों ने उसे जबरन मुंह बंद करके स्कार्पियो में डाल लिया। दो किमी के दायरे में अश्लीलता करते रहे और फिर रेलवे क्रासिंग के पास सामूहिक दुष्कर्म कर भाग निकले।
आरोपित के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

सचेंडी के चंद्रहंसपुर निवासी आरोपित शिवबरन पर पहले से कई मुकदमे हैं। पनकी थाना पुलिस ने शिवबरन को उसके साथी नीरज को सितंबर 2024 में तमंचे के साथ जेल भेजा था। वहीं, सचेंडी पुलिस ने भी उसी समय शिवबरन को 915 लीटर डीजल और पेट्रोल के साथ गिरफ्तार किया था। लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव और कार्रवाई से बचने को शिवबरन कुछ दिन पहले यूट्यूबर बन गया और खुद को पत्रकार बताने लगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148446

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com