Chikheang • The day before yesterday 19:57 • views 995
स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर रील बनाओ, इनाम पाओ: रेखा आर्या
राज्य ब्यूरो, देहरादून। युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वामी विवेकानंद के विचारों, जीवन दर्शन और सामाजिक-धार्मिक मूल्यों को युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर युवा नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में आवेदन की अंतिम तिथि नौ जनवरी रखी गई है। 10 दिसंबर को पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी।
प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में बुधवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने युवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोडऩे के लिए इस वर्ष यह नयी पहल शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनकी विचारधारा पर आधारित 30 से 60 सेकंड की इंस्टाग्राम रील बनाएंगे। रील को सार्वजनिक रूप से इंस्टाग्राम पर अपलोड कर शेयर करना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रील में #nationalyouthday 2026 हैशटैग का प्रयोग करना होगा तथा इसे @rekhaaryaoffice, @officialukprd] @uksports-dept हैंडल पर टैग करना जरूरी होगा।
प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए एक समिति बनाई जाएगी जो सर्वश्रेष्ठ तीन रीलों का चयन करेगी। प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को आयोजित युवा दिवस समारोह में प्रदेश के तीन युवा मंगल दल और तीन महिला मंगल दलों को क्रमश: 1 लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। समारोह में नेशनल यूथ अवार्ड प्राप्त युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशक डा आशीष चौहान, उपनिदेशक शक्ति सिंह सहित समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- साइकिलिंग की नर्सरी के रूप में उभर रहा उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा आर्या
यह भी पढ़ें- खुशखबरी ! आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिटायरमेंट पर मिलेंगे एक लाख रुपये; कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दिए निर्देश |
|