जैकब बेथेल ने ठोका शतक।
सिडनी, एपी : युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल के पहले टेस्ट शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट को निर्णायक पांचवें दिन तक खींचने में सफलता हासिल की। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 302 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 119 रन की बढ़त बना ली।
छठा टेस्ट खेल रहे थे बेथेल
22 वर्षीय बारबाडोस में जन्मे बेथेल ने अपने करियर के छठे टेस्ट में अद्भुत धैर्य और परिपक्वता का प्रदर्शन करते हुए 232 गेंदों पर नाबाद 142 रन बनाए। उनकी यह पारी ऐसे समय आई जब इंग्लैंड 183 रन की बढ़त को पाटने की कोशिश कर रहा था। बेथेल क्रीज पर पहले ही ओवर में आए, जब मिशेल स्टार्क ने जैक क्राउली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
बेथेल ने पारी को संभालते हुए बेन डकेट (42) के साथ 81 रन, जो रूट (6) के साथ 32 रन, हैरी ब्रूक (42) के साथ 102 रन और जेमी स्मिथ (26) के साथ 45 रन की अहम साझेदारियां निभाईं। चारों ओर विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा।
ब्यू ने 3 विकेट चटकाए
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर अनपेक्षित नायक बनकर उभरे। उन्होंने अपनी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन से तीन शिकार किए। 52वें ओवर में उन्होंने लगातार तीन गेंदों के भीतर दो विकेट लेकर मैच का रुख फिर से ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया। पहले उन्होंने हैरी ब्रूक को एलबीडब्ल्यू किया और अगली ही गेंद पर विल जैक्स को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 219 पर तीन विकेट से पांच विकेट हो गया।
शाम के सत्र में रनआउट में जेमी स्मिथ भी पवेलियन लौटे। उस समय बेथेल 123 रन पर थे। इसके बाद चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। स्कॉट बोलैंड ने ब्राइडन कार्स को आउट कर इंग्लैंड की पारी को और झटका दिया।
इससे पहले दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के अंतिम तीन विकेट 49 रन के भीतर समेट दिए, हालांकि यह सत्र स्टोक्स की चोट के कारण चर्चा में रहा। स्टोक्स ने गेंदबाजी के दौरान दाहिने एडडक्टर में परेशानी के कारण मैदान छोड़ दिया और बाद में बल्लेबाजी करते समय भी असहज नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की नींव ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों से पड़ी थी। स्मिथ ने 138 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का 37वां और एशेज में 13वां शतक था। इसके साथ ही वह टेस्ट शतकों की सर्वकालिक सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया पहले ही शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर एशेज अपने नाम कर चुका है और अब उसकी नजरें सीरीज को 4-1 से जीतने पर हैं। वहीं इंग्लैंड मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत के बाद इस मुकाबले को जीतकर अंतर कम करना चाहता है।
यह भी पढ़ें- Ashes 5th Test: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, एशेज के 134 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
यह भी पढ़ें- Ashes 5th Test Day 3: सिडनी में \“स्टीव-ट्रेविस\“ शो, ‘दोहरे’ शतक ने बदला मैच का रुख; बैकफुट पर इंग्लैंड |
|