search

दरभंगा में नई नवेली दुल्हन को बंधक बनाया गया, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Chikheang Yesterday 18:56 views 806
  

अस्पताल मे अचेत महिला का उपचार करते चिकित्सा प्रभारी। जागरण  



संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। बिहार के दरभंगा में एक रोचक मामला सामने आया है। एक नई नवेली दुल्हन को रहस्यमय परिस्थितियों में बंधक बना लिया गया। जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई कर दुल्हन को सुरक्षित मुक्त कराया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि सिमरी थाना की पुलिस के डायल-112 ने बिरदीपुर गांव स्थित ससुराल में बंधक बनी नवविवाहिता को बुधवार की दोपहर में मुक्त कराया। नवविवाहिता बिरदीपुर निवासी मोहम्मद अजहर की पत्नी बेबी रानी को जख्मी हालत में सिंहवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रेमचंद प्रसाद ने बताया कि अचेत हालत में अस्पताल पहुंची महिला के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की जा रही है। ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की सूचना के बाद बिरदीपुर बहन को बचाने पहुंचे नवविवाहिता के भाई मोहम्मद दिलशाद और मो. इब्राहिम को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

अस्पताल में इलाजरत विवाहिता बेबी रानी की मां मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बसंत निवासी नासरीन एवं बहन सबा आफरीन ने बताया कि 20 मई, 2025 को बेबी रानी का निकाह बिरदीपुर निवासी मो. अजहर से हुआ था। शादी के बाद दामाद अजहर पहली अगस्त को दुबई चला गया।

मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि पति के विदेश जाने के बाद ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर बेबी रानी को प्रताडित कर लगातार मारपीट शुरू कर दी।

सामाजिक स्तर पर पंचायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। मायके वालों ने बताया कि चार दिनों से बेबी रानी को उसके ससुराल वालों ने मारपीट के बाद घर में बंद कर रखा था। भूख प्यास के बीच बीमार एवं अचेत होने पर दवा तक नहीं दी गई।

पड़ाेसी की सूचना पर जब हमलोग बिरदीपुर बेटी के घर पहुंचे ही थे तो अचानक ससुरालियों ने सभी पर हमला कर दिया। सिमरी थाना की डायल 112 पुलिस ने महिला बल के सहयोग से नवविवाहिता को घर से बाहर निकाला। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148980

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com