प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार)। शिक्षकों का विद्यालय बिलंब से पहुंचने पर कार्यवाई की जाएगी। तीन दिन बिलंब से विद्यालय आने वाले शिक्षकों का एक दिन का आकस्मिक अवकाश ई-शिक्षा कोष पर दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेम कुमार ने पत्र प्रेषित कर विद्यालय संचालन संबंधी दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय का संचालन तय मापदंड के अनुरुप किया जाए।
विभाग के द्वारा निर्धारित समय सारिणी का पालन किया जाए। प्रत्येक शिक्षक के द्वारा कम से कम छह घंटी ली जाए। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क किया जाए । प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षकों का पाठ टीका अवश्य देखा जाए। बच्चे का प्रगति पत्र तैयार किया जाए। कमजोर छात्रों को अलग से शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जाए। छात्र पोशाक में विद्यालय आए इसके लिए प्रेरित किया जाए। विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंध समिति की बैठक माह में एक बार अवश्य किया जाए। इसके साथ हीं अन्य दिशा निर्देश दिया गया है। साथ हीं कहा गया है कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। |
|