search

Maharashtra: कांग्रेस और AIMIM के साथ BJP के हाथ मिलाने पर बवाल! गठबंधन से खुद फडणवीस नाराज, अपने ही नेताओं को दी चेतावनी

cy520520 5 day(s) ago views 266
Maharashtra civic polls 2026: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (7 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दो नगर परिषदों में कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन तोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन मंजूर नहीं हैं। महाराष्ट्र में कुछ नगर निकायों में चुनाव के बाद बीजेपी ने अपने विरोधी दलों कांग्रेस और AIMIM के साथ कथित तौर पर गठबंधन कर लिया है। हालांकि, फडणवीस ने ऐसे गठबंधनों को खारिज करते हुए कहा है कि इसमें शामिल पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस और अजित पवार की NCP के साथ गठबंधन किया था। इस गठबंधन को \“अंबरनाथ विकास आघाड़ी (Ambernath Vikas Aghadi)\“ नाम दिया गया। इसमें बीजेपी की सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बाहर कर दिया गया।



इसी तरह, अकोला जिले की अकोट नगर परिषद में बीजेपी ने ऑल इंडिया मज्लिस -ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन किया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ कहा कि ऐसे गठबंधनों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी नहीं है। यह अनुशासन के खिलाफ है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-railways-cancelled-trains-7-9-january-2026-check-list-article-2333076.html]Indian Railways Cancelled Trains: यात्रा प्लान करने से पहले ध्यान दें! इन रूटों की ट्रेनें 7 से 9 जनवरी तक रहेंगी रद्द
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 4:24 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mp-water-crisis-people-in-rural-drinking-poison-water-every-third-glass-is-unsafe-indore-water-contamination-article-2332985.html]पानी नहीं जहर पी रहे हैं मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लोग! हर तीसरा गिलास है गंदा
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 3:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bjp-women-workers-assaulted-in-karnataka-allegations-of-tearing-of-clothes-also-surfaced-police-deny-article-2332837.html]Hubballi BJP Worker: कर्नाटक में BJP महिला कार्यकर्ताओं से मारपीट! कपड़े फाड़ने के भी आरोप, पुलिस ने किया इनकार
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 2:56 PM

उन्होंने कहा कि कांग्रेस या एआईएमआईएम से कोई भी गठबंधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन्होंने ऐसा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस पर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अकोट और अंबरनाथ की घटनाएं दिखाती हैं कि BJP सत्ता के लिए किसी से भी हाथ मिला सकती है।



बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के गठबंधन \“महायुति\“ की सरकार है। अंबरनाथ में शिवसेना 27 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन बहुमत से थोड़ा पीछे रह गई थी। इस बीच बीजेपी (14), कांग्रेस (12) और NCP (4) ने मिलकर गठबंधन बनाया। फिर बहुमत हासिल कर लिया।



  



ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में कट्टरपंथियों को \“प्रोटेक्शन मनी\“ देने को मजबूर हिंदू, फिर भी पत्रकार की कर दी हत्या







BJP की तेजश्री करंजुले पाटिल नगर परिषद की अध्यक्ष चुनी गई हैं। शिवसेना ने इस गठबंधन को अनैतिक एवं मौकापरस्ती बताया। अकोट में बीजेपी ने एआईएमआईएम समेत कई दलों के साथ \“अकोट विकास मंच (Akot Vikas Manch)\“ बनाया। बीजेपी को 11 और एआईएमआईएम को पांच सीट पर जीत मिली थी। अन्य दलों के समर्थन से गठबंधन को बहुमत हासिल हो गया। भगवा पार्टी की माया धुले महापौर चुनी गईं। कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी यहां विपक्ष में रहीं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146322

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com