आभूषण दुकानों में लगाया गया नोटिस।
डिजिटल डेस्क, पटना। हिजाब या घूंघट में यदि आप गहने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो रुक जाइए। अब बिहार के किसी भी जिले की ज्वेलरी शॉप से आप आभूषण की खरीदारी नहीं कर सकते हैं।
हिजाब ही नहीं, घूंघट, नकाब या हेलमेट पहनकर भी आप गहने नहीं खरीद पाएंगे। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन ने इस आशय का निर्देश जारी किया है।
बिहार ऐसी व्यवस्था करने वाला पहला राज्य बन गया है। देश के कुछ अन्य राज्यों में भी इस तरह की व्यवस्था की गई है।
दुकानों में इस तरह का नोटिस चिपका दिया गया है। इसमें लिखा गया है, मास्क, हेलमेट, बुर्का, नकाब पहनकर दुकान में आना मना है।
अपनी सुरक्षा के साथ प्रशासन को सहयोग
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि ज्वेलरी का कारोबार करने वाले जो भी लोग हैं चाहे वह किसी भी समुदाय के हों, हमारे मेंबर होते हैं।
यह निर्णय हमने अपनी सुरक्षा के लिहाज से लिया है। साथ ही प्रशासन को भी सहयोग कर रहे हैं ताकि यदि कोई वारदात को अंजाम देता है तो उसे तुरंत पकड़ा जाए।
हेलमेट, हिजाब, नकाब, मुरैठा से अब चेहरा ढंकने वाली चाहे महिलाएं हों या पुरुष, उन्हें दुकान में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
चेहरा छिपाकर वारदात को देते हैं अंजाम
क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है कि चेहरा छिपाकर ऐसे लोग दुकान में प्रवेश करते हैं और डाका डाल देते हैं। दुकानों में लगी सीसीटीवी में भी उनका चेहरा नहीं दिख पाता। प्रशासन को भी शिनाख्त में परेशानी होती है।
चूंकि आज के समय में सोना-चांदी काफी कीमती हो गया है। इसलिए सुरक्षा तो जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के साथ प्रशासन को सहयोग के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
बताया गया कि यह नया नियम 8 जनवरी से लागू हो जाएगा। इसके बाद चेहरा ढंककर खरीदार दुकानों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। |