रांची के अपर बाजार में मल्टीलेवेल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
जागरण संवाददाता, रांची। रांची नगर निगम ने शहर में बढ़ते यातायात दबाव और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। पहली बार, अपर बाजार क्षेत्र में आधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग काम्प्लेक्स के निर्माण की तैयारी की जा रही है।
यह परियोजना यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने में सहायक होगी। सोमवार को बकरी बाजार, अपर बाजार स्थित नगर निगम की 1.28 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित पार्किंग काम्प्लेक्स को लेकर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एजेंसी मास एंड वायड द्वारा परियोजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्ताव के अनुसार, पार्किंग काम्प्लेक्स में 314 कार पार्किंग स्लाट, 25 ट्रक पार्किंग, आधुनिक शौचालय, विश्राम गृह, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, सोलर लाइटिंग, हरित क्षेत्र और प्लांटेशन सहित समग्र विकास की योजना शामिल है।
निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि यह रांची की पहली आधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग परियोजना होगी, जो भविष्य में शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए माडल बनेगी।
उन्होंने अभियंत्रण शाखा को निर्देश दिया कि डीपीआर शीघ्र तैयार कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाए। बैठक के बाद अभियंत्रण शाखा की समीक्षा बैठक भी हुई, जिसमें निगम की चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रशासक ने लंबित सड़क और नाली परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य निर्देश भी दिए।
बनने वाले पार्किंग काम्प्लेक्स का प्रारूप।
अपर बाजार में पायलट
प्रोजेक्ट के रूप में बनाया जाएगा पार्किंग काम्प्लेक्स
प्रशासक की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा के अधिकारियों की बैठक हुई
---------- |