LHC0088 • The day before yesterday 12:26 • views 180
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर की घटना। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में सिलाई सेंटर के बाहर खड़े होकर शोर गुल कर रहे युवकों को रोकने पर चाकूबाजी हो गई। आरोपितों ने भाई-बहन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अयान निवासी तिरूपति कॉलोनी सलेमपुर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में सिलाई सेंटर संचालित है। कुछ युवक सेंटर के बाहर खड़े होकर शोरगुल करते थे। चार जनवरी को उसके भाई ने युवकों को वहां खड़े होने से मना किया, जिस पर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया।
आरोप है कि आदित्य और चिंटू नाम के युवकों ने उसके भाई पर चाकू से छह बार वार किए। शोर सुनकर जब उसकी बहन भाई को बचाने पहुंची तो आरोपितों ने उसके हाथ पर भी चाकू से हमला कर दिया। घटना के समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। घायलों का उपचार कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार : टोल बचाने को प्रतिदिन पकड़े जा रहे 100 से अधिक फर्जी आधार कार्ड
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में आधी रात सात खोखों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
यह भी पढ़ें- हरिद्वार-नजीबाबाद रोड का काम अंतिम दौर में, जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन; काशीपुर जाने की राह होगी आसान |
|