Chikheang • The day before yesterday 11:27 • views 521
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान अब हमास और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे संगठनों के बीच नए रिश्तों का गवाह बन रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आने से पता चला है कि हमास के सीनियर कमांडर नजी जहीर और एलईटी के कमांडर राशिद अली संधू ने पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में मुलाकात की है।
यह मीटिंग पाकिस्तान मार्कजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) के एक कार्यक्रम में हुई। ये लश्कर-ए-तैयबा का राजनीतिक चेहरा माना जाता है। नजी जहीर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जबकि संधू पीएमएमएल के नेता के रूप में मौजूद थे।
हमास लीडर के पाकिस्तान कनेक्शन
नजी जहीर वही हमास नेता हैं, जिन्होंने फरवरी 2025 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का दौरा किया था। यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले से ठीक कुछ हफ्ते पहले हुआ है। इस जगह ही उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडरों के साथ मिलकर भारत विरोधी रैली को संबोधित किया।
उनके पाकिस्तान से रिश्ते काफी पुराने हैं। जनवरी 2024 में उन्होंने कराची का दौरा किया और वहां कराची प्रेस क्लब में मीडिया से बात की। अप्रैल 2024 में वे इस्लामाबाद पहुंचे। जहां इस्लामाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने उनका सम्मान किया।
यह भी पढ़ें: \“अमेरिकी वोटर्स को वेनेजुएला पर हमला पसंद आया\“, ट्रंप के इस दावे की क्या है जमीनी हकीकत? यहां पढ़ें |
|