deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

अगर सरदार पटेल को मिलती पूरी जिम्मेदारी, तो आज जम्मू-कश्मीर का इतिहास अलग होता: LG मनोज सिन्हा

cy520520 2025-12-2 01:47:37 views 172

जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा सोमवार को गुजरात के वडोदरा में आयोजित “Sardar@150 Unity March” (पदयात्रा) में शामिल हुए। यह राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल के घर करमसाद से शुरू हुई है। यह लगभग 190 किलोमीटर की दूरी 11 दिनों में तय करेगी और 6 दिसंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर खत्म होगी।



कार्यक्रम के दौरान, जिसका विषय “कश्मीर, हैदराबाद और सरदार” था, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि अगर 1947 में जम्मू-कश्मीर को जोड़ने की पूरी जिम्मेदारी सरदार पटेल को दी गई होती, तो आज जम्मू-कश्मीर का इतिहास अलग होता।



  




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dhurandhar-row-delhi-hc-issues-major-directives-to-cbfc-seeking-stay-on-release-of-ranveer-singh-film-article-2298799.html]Dhurandhar Row: रणवीर सिंह की \“धुरंधर\“ को लेकर क्या है विवाद? फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली HC ने CBFC को दिए बड़े निर्देश
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/nanded-anchal-who-married-her-lover-deadbody-alleged-cops-provoked-my-brother-they-killed-saksham-maharashtra-murder-article-2298801.html]\“पुलिस वालों ने भड़काया, मेरे भाई ने कर दी सक्षम की हत्या\“ नांदेड़ में प्रेमी की लाश से शादी रचाने वाली आंचल ने तोड़ी चुप्पी!
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:55 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/what-is-gps-spoofing-flights-government-accept-in-parliament-civil-aviation-minister-ram-mohan-naidu-delhi-airport-article-2298780.html]GPS Spoofing क्या होती है? जिससे मंडरा रहा देश की फ्लाइट पर बहुत बड़ा खतरा!
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:36 PM

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर का मामला नहीं संभाला, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि यह भारत का हिस्सा बना रहे। सरदार पटेल शुरू से ही साफ थे कि जम्मू-कश्मीर का एक इंच भी पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा।



मनोज सिन्हा ने बताया कि सरदार पटेल उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की कश्मीर नीति से सहमत नहीं थे। वह इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (UN) में ले जाने के भी खिलाफ थे। एक रैली में पटेल ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर का पूरा एकीकरण होना चाहिए और अगर उन्हें निर्णय लेने का मौका मिलता, तो इतिहास अलग होता।



अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि सरदार पटेल की एकता, समानता और न्याय की सोच आज भी देश की प्रगति को दिशा दे रही है।



उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में सरदार पटेल भारत के आत्मविश्वास, सम्मान और साहस के प्रतीक हैं। उनकी ईमानदारी, फैसले लेने की क्षमता और निस्वार्थ सेवा आज भी देश के लिए प्रेरणा है।



  



लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपनों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद देश में एक झंडा, एक संविधान और एक नेता का संकल्प पूरा हुआ है।



उन्होंने प्रधानमंत्री की कई पहलों का भी ज़िक्र किया, जैसे, वन नेशन, वन टैक्स, वन नेशन, वन राशन कार्ड, वन नेशन, वन हेल्थ कार्ड, वन नेशन, वन ग्रिड, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पीएम गति शक्ति, काशी-तमिल संगमम् आदि।



इन सभी ने देश की एकता को और मजबूत किया है।



अंत में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश की एकता के तीन स्तंभों को मजबूत करें, साझा मूल्य, साझा पहचान और एक साझा उद्देश्य।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127204