search

वेनेजुएला के शेयर बाजार से दुनिया हैरान, हमले के बाद एक दिन में 50% की तेजी, क्या ट्रंप राहत देने वाले हैं?

cy520520 The day before yesterday 10:56 views 1027
  



नई दिल्ली। एक दिन में कोई शेयर 50% तक नहीं भाग सकता है लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा है, जहां शेयर बाजार एक दिन में 50 फीसदी चढ़ गया। दरअसल, वेनेजुएला (Venezuela stock market) के कराकस स्टॉक एक्सचेंज में 6 जनवरी को लगभग 50% की भारी बढ़ोतरी हुई। खास बात है कि यह तेजी अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हुई कार्रवाई के कुछ दिनों बाद आई है।

हैरान करने वाली बात है कि जब से राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिका ने पकड़ा है तब से वेनेजुएला का स्टॉक मार्केट 74% बढ़ गया है। वही, 23 दिसंबर से जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो सरकार पर दबाव बढ़ाया, तो वेनेजुएला का स्टॉक मार्केट 148% चढ़ गया है।
वेनेजुएला के शेयर बाजार में क्यों आई तेजी?

काराकास स्टॉक एक्सचेंज का IBC इंडेक्स 2 जनवरी को 2,231 से बढ़कर 6 जनवरी तक 3,897 हो गया, जो 74.68% की बढ़ोतरी है। वेनेजुएला के शेयर बाजार में इस तगड़ी तेजी के कुछ खास कारण हैं:

  • वेनेजुएला को प्रतिबंधों से राहत मिल सकती है।
  • दक्षिण अमेरिकी देश में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हो सकता है।
  • US के कंट्रोल में आर्थिक ग्रोथ होने की संभावना है, और राजनीतिक स्थिरता आ सकती है।


इसके अलावा, यह बढ़ोतरी इन्वेस्टर्स की तरफ से प्रतिबंधों में राहत और आर्थिक सुधार की उम्मीद की वजह से हुई।
ट्रंप के ऐलान से भागा शेयर बाजार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वेनेजुएला, अमेरिका को 50 मिलियन बैरल तक तेल देगा, जिसकी मौजूदा मार्केट कीमत पर कीमत लगभग $2.8 बिलियन होगी, और उन्होंने घोषणा की कि यह तेल बेचा जाएगा और इससे होने वाला फायदा दोनों देशों को होगा।

बता दें कि वेनेजुएला के स्टॉक एक्सचेंज, बोल्सा डे वेलोरेस डे कराकस (BVC) की स्थापना 1947 में हुई थी। इस एक्सचेंज में लगभग 15 कंपनियों की ट्रेडिंग होती है। यह दक्षिण अमेरिका का सबसे छोटा स्टॉक एक्सचेंज है।

ये भी पढ़ें- दृश्यम, रेड और शैतान जैसी फिल्में बनाने वाली कंपनी ने मलयालम एक्टर के साथ की ₹100 Cr की डील; शेयर में जोरदार उछाल

बोल्सा डे वेलोरेस डे कराकस (BVC वेनेजुएला स्टॉक एक्सचेंज) के ज़्यादातर शेयरों का मालिकाना हक आम जनता के बजाय लोकल बैंकों, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और अमीर घरेलू निवेशकों के पास है, और इस बाजार में लिक्विडिटी भी बहुत कम है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145111

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com