deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

100+ Gangster Shayari in Hindi 2025

cy520520 2025-10-8 01:30:50 views 710

Gangster Shayari in Hindi एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से अपने तेवर, आत्मविश्वास और अपने स्टाइल को शब्दों में व्यक्त किया जाता है। यह शायरी उन लोगों के लिए है जो अपनी पहचान खुद बनाते हैं, जो समाज की धारा से अलग चलने में विश्वास रखते हैं और जो अपनी ताकत का इज़हार बिना किसी डर के करते हैं। गैंगस्टर शायरी में वो सभी भावनाएं छिपी होती हैं जो एक शख्स को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए चाहिए होती हैं – चाहे वह संघर्ष हो, आत्मसम्मान हो या फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन हो।

इस लेख में हम आपके लिए पेश कर रहे हैं “100+ Gangster Shayari in Hindi” का एक बड़ा संग्रह, जो न केवल आपके दिल की बात करेगा, बल्कि आपके भीतर के जोश और जुनून को भी जगाएगा। इन शायरियों में गहरी सोच, रौब और आत्मविश्वास की झलक मिलेगी, जो हर Gangster के व्यक्तित्व को और भी दमदार बनाएगी। तो अगर आप भी अपनी Shayari से दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि आप हैं एक दमदार गैंगस्टर, तो इन शायरियों का इस्तेमाल करें और अपने अंदाज को निखारें।

आइए, इन शायरियों के जरिए अपनी पहचान को और भी मजबूती से प्रस्तुत करें!

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Gangster Shayari

सरीफो की बस्ती में हर किसी का नाम है
लेकिन हम जैसे गैंगस्टर हर जगह बदनाम है !

  


कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब नवाब है !   



अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे क्योंकि

जो में था मै रहा नहीं और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं !

  
Gangster Shayari

हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है !   
हम भी नवाब है लोगो की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है !   
मौत पसंद है अपमान नहीं दुश्मन चलेगा धोखेबाज नहीं !   
Gangster Shayari in Hindi
जब एक बार हम चल दे तो फिर हमें रुकना नहीं आता फिर कुछ भी हो जाए किसी के सामने झुकना नहीं आता !   
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही !   
मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे है और तेरी उकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे है !   
लायक नहीं हु में नालायक हु में तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !   
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही ओर जो दुश्मनी करे मुझसे मां कसम उसे छोड़ते नही !   
साले धूल उड़ा नहीं सकते और हमें उड़ाने की बात करते हैं !   
Gangster Wali Shayari
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु !   
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं !   
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए !   
ग़लतफहमी में है बेटा के तेरा राज़ है आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है !   
सबने हमें अपनी अपनी औकात दिखाई है अब औकात दिखाने की बारी हमारी आई है !   
अलग रखता हूं अंदाज अपना किसी और जैसा बनने का शौक नहीं !   
Gangster Shayari 2 Line
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते !   
मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत हम भी शिकारी है ठोक देंगें !   
यहाँ राज उसका चलता है जिसकी हिम्मत उसकी ताकत से बड़ी है !   
मैं बहता पानी हूँ लोग मेरा रास्ता बदल सकते हैं मेरी मंज़िल नहीं !   
मेरी औकात देखने के लिए तेरी भी औकात होनी जरुरी है !   
हमारे हौसले कौन रोक पाएगा अगर कोई दुश्मन आएगा तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा !   
Attitude Gangster Shayari
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !
सोने के जेवर और हमारे तेवर लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं !   
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !   
धोखा देने वाले शायद भूल ही गए कि मौका हमारा भी आएगा !
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !   
Gangster Shayari
कमियाँ तो बहुत है मुझमें पर कोई निकाल कर तो देखे !
जिस चीज का तुम्हे खौफ है उस चीज का हमें शौक है !   
अगर भौकने से दम दिखाया ज़ाता तो आज कुत्ते भी शेर होते !
आज हमारा नाम ना हुआ तो क्या हुआ एक दिन हमारा ये सपना भी पूरा होगा !   
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं !
ये खून ज़रा अभिमानी है क्योंकि हम बन्दे खानदानी है !
  
Gangster Status
खुश रहो या खफा रहो हमसे दूर और दफा रहो !
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे !   
जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता हम वहां भी कदम रखते है जहां रास्ता नहीं होता !
अगर लड़ना हो तो मैदान में आना तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी !   
पीठ पीछे कौन क्या भोंकता है घण्टा फर्क नही पड़ता सामने सालो का मुंह नही खुलता इतना ही काफी है !
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है !   
Gangster Yaar Shayari
तुम जलन बरकरार रखना हम जलवे बरकरार रखेंगे !
खुदा सलामत रखे उन आँखों को इनमे आजकल हम चुभते बहुत है !   
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना तेरी औकात दिखाने का हुनर मै भी रखता हूँ !   
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद उन्हे कुचलने का मजा ही कुछ और होता है !
आग लगा देंगे उस महफिल में जहां बगावत हमारे खिलाफ होगीं !   
Gangster Shayari in English
Bahut Shareeph Hoon Main Jab Tak Koi Ungli Na Kare.
Ham Apni Riyasat Ke Raja Hai Kisi Ki Haisiyat Dekh Kar Hum Sir Nahin Jhukate.   
Takkar Ki Baat Mat Karo Jis Din Saamana Hoga Us Din Hastee Mita Denge.
Tumako Kya Lagata Tha Ham Lautenge Nahin Jab Tak Todenge Nahi Tab Tak Chodenge Nahi.   
Pyaar Se Baat Ki to Pyar Hi Paoge Agar Dushmani Mol Lee to Maare Jaoge.
Hamari Jamanat Ki Garanti Tum Le Lo Tumako Badmashi Karana Ham Sikha Denge

Read Also


























[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fgangster-shayari-in-hindi%2F&linkname=100%2B%20Gangster%20Shayari%20in%20Hindi%202025] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fgangster-shayari-in-hindi%2F&linkname=100%2B%20Gangster%20Shayari%20in%20Hindi%202025]
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66446