search

गोपाल क्रेडिट कार्ड: बिना ब्याज कैसे मिलेगा 1 लाख का लोन, कैसे करें आवेदन? जानें सब कुछ

deltin55 Yesterday 05:13 views 52
राजस्थान में कृषकों और दुग्धपालकों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक है गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना। इस योजना के तहत अब तक 400 करोड़ से ज्यादा का लोन दिया जा चुका है। इस साल भी 2.5 लाख गोपालकों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत दुग्ध पालन से जुड़े कई तरह के कामों के लिए सरकार की ओर से लोन मिलता है।

अच्छी बात यह है कि अगर आप समय पर यह लोन चुका देते हैं तो फिर आपको इस पर कोई ब्याज भी नहीं देना होता है। यह योजना क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे होगा, आइए विस्तार से जानते हैं...



राजस्थान की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना राज्य सरकार द्वारा 28 अगस्त 2024 को शुरू की गई। जो गाय‑भैंस पालने वाले छोटे और मध्यम गोपालकों के लिए वित्तीय सहारा देती है। योजना के तहत पशुपालकों को एक क्रेडिट कार्ड मिलता है। इसका उपयोग वे पशुपालन से संबंधित खरीदारी के लिए कर सकते हैं। इस योजना का मकसद उन ग्रामीण परिवारों की मदद करना है, जिन्हें अपने पशुपालन के काम में शेड बनाने, चारा खरीदने, दवाइयां लेने या उपकरण खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है। सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से गोपालकों की आय बढ़ाना है। इस योजना के तहत सरकारी ओर से 1 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

गोपालक परिवार को 1 लाख रुपये तक का लोन मिलता हैअगर लोन समय पर चुकाते हैं तो इस पर कोई भी ब्याज नहीं देना होता है1 लाख रुपये का लोन चुकाने के लिए आवेदक के पास एक साल का समय होता हैशेड बनवाने, चारे के भंडारण, दूध देने की खेड़ी या अन्य उपकरण खरीदने में इसका इन पैसों का इस्तेमाल किया जा सकता है
आवेदक राजस्थान के मूल निवासी होआवेदक के पास खुद के पशु होने चाहिए, जिसमें गाय-भैंस शामिल हैंगोपालक पर पहले से कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिएपशुपालन के क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होदो लोगों को आवेदक की गारंटी देनी होगीकम Cibil Score (क्रेडिट स्कोर) वाले पशुपालक भी आवेदन कर सकते हैं
जनआधार, आधार कार्ड और SSO IDपासपोर्ट साइज फोटोनिवास प्रमाण‑पत्र (अगर मांगा गया हो)बैंक खाता विवरणगारंटी देने वालों के पहचान पत्र और जानकारीआपके पास जितनी गाय‑भैंस हैं, उनकी संख्या और शेड‑चारा आदि की जानकारी
जानकारी के लिए ई-मेल आईडी reg.coop@rajasthan.gov.in या फोन नंबर 0141-2740045, 2740737 से संपर्क किया जा सकता है ।

आपको ब्याज‑मुक्त लोन मिलता है, जिससे पैसों की कमी दूर होती है।लोन से आप अपने पशुपालन का काम बढ़ा सकते हैं जैसे शेड बनाना, चारा खरीदना और उपकरण लेना।आपकी गाय‑भैंस की सेहत अच्छी रहेगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी।योजना से छोटे गोपालक भी बड़े काम कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।महिला गोपालकों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।योजना से ग्रामीण इलाकों में पशुपालन के व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है और लोग अपने काम में सुधार कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने और कागजों की जांच के बाद लोन मंजूर किया जाएगा। जिसके बाद पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है।

लोन के लिए कोई जटिल प्रक्रिया नहीं है और सिबिल स्कोर 600 से कम होने पर भी यह लोन मिल सकता है।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ कौन ले सकता है?
राजस्थान में रहने वाला कोई भी गाय भैंस पालने वाला गोपालक इस योजना का लाभ ले सकता है। पहले कुछ नियम थे जैसे डेयरी समिति का सदस्य होना, लेकिन अब इन शर्तों को आसान कर दिया गया है।गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में लोन की अधिकतम राशि कितनी है?
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज लगेगा?
नहीं। अगर लोन समय पर चुकाया जाता है तो इस पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।क्या महिला गोपालक गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकती हैं?
हां। योजना में महिला गोपालक भी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल है।गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन मिलने के बाद पैसा कब मिलेगा?
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: seth gamble xander corvus Next threads: cat answer key slot 1
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
105787

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com