Silver Price Hike: चांदी ने छुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ₹9500 बढ़कर ऑल-टाइम हाई; अचानक क्यों उछले दाम?
Silver Price Today: चांदी ने मंगलवार को ऐसा उछाल मारा कि निवेशकों और बाजार दोनों की धड़कनें तेज हो गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर 6 जुलाई की रात करीब 9 बजे चांदी की कीमत में 3.85% यानी 9,562 रुपए की जोरदार छलांग (silver price hike) लगी और भाव सीधे 2,56,450 रुपए (silver rate today) प्रति किलो पर पहुंच गया। यह चांदी का अब तक का ऑल-टाइम हाई (silver all time high record) है।
खबर लिखे जाने तक चांदी थोड़ी फिसलकर 2,55,248 रुपए प्रति किलो (silver price today) पर ट्रेड कर रही थी। दिन के कारोबार में इसका निचला स्तर 2,46,888 रुपए रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 2,46,155 रुपए पर बंद हुई थी।
कीमत अचानक क्यों बढ़ी? (silver price hike reason)
बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे कई वजहें एक साथ काम कर रही हैं। ग्लोबल मार्केट में डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे कीमती धातुओं की मांग बढ़ी। अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी निवेशकों ने सेफ-हेवन की ओर रुख किया।
इसके अलावा सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की मजबूत औद्योगिक मांग ने भाव को और सपोर्ट दिया। सोने में तेजी का असर भी चांदी पर पड़ा, क्योंकि दोनों धातुएं अक्सर साथ-साथ चलती हैं। कुल मिलाकर सप्लाई टाइट और डिमांड मजबूत रहने से चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पकड़ ली।
*खबर अपडेट हो रही है* |