बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाती आदित्य मिलिट्री ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, आदित्य भारत में नहीं बल्कि सिंगापुर में मिलिट्री ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं। वह सिंगापुर में नेशनल सर्विस के तहत अनिवार्य दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (BMT) करेंगे।यह जानकारी उनकी मां और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की।
रोहिणी आचार्य ने दी जानकारी
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने 5 जनवरी को बताया कि उनका सबसे बड़ा बेटा आदित्य प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय सेना में दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए जा रहा है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 18 साल की उम्र में आदित्य ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वह सेना की ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व का पल है और बेटे को उसकी लंबी और कठिन ट्रेनिंग के लिए शुभकामनाएं दीं।
आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है , आज अपनी प्री - यूनिवर्सिटी ( Pre - University ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है .. आदित्य .. तुम बहादुर , साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ… pic.twitter.com/itVx1DPQWi — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 5, 2026
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rajasthan-kota-thief-tried-to-steal-from-a-locked-house-got-stuck-in-exhaust-fan-hole-rescued-by-police-article-2331996.html]Video: बंद घर में चोरी करने पहुंचा चोर, एग्जॉस्ट फैन के लिए बने छेद में फंसा, फिर आ गया मालिक अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 8:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-pollution-first-find-the-cause-then-solution-supreme-court-reprimands-caqm-over-aqi-article-2331960.html]Delhi Air Pollution: \“पहले कारण ढूंढें, फिर समाधान...\“; दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को लगाई फटकार अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 7:40 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/hindu-raksha-dal-chief-pinki-chaudhary-arrested-for-distributing-swords-in-ghaziabad-article-2331954.html]Ghaziabad: गाजियाबाद में तलवार बांटने वाला पिंकी चौधरी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 6:53 PM
रोहिणी आचार्य का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। शुरुआत में कई लोगों को लगा कि यह पोस्ट भारतीय सेना से जुड़ी है, लेकिन बाद में एक पोस्ट के जरिए साफ किया गया कि मामला भारतीय सेना का नहीं, बल्कि सिंगापुर सेना का है। बताया गया कि आदित्य ने प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगापुर में दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (BMT) शुरू की है। इस मौके को गर्व का पल बताते हुए उन्होंने अनुशासन, साहस और देश सेवा जैसे मूल्यों की बात की। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव के पोते ने सिंगापुर सेना जॉइन कर ली है या वहां सेवा कर रहे हैं। इस दावे पर कई लोगों ने हैरानी और अविश्वास भी जताया।
सच्चाई क्या है?
फैक्ट चेक में यह साफ हुआ है कि आदित्य अपनी मर्जी से किसी विदेशी सैनिक के रूप में सिंगापुर सेना में भर्ती नहीं हुए हैं। दरअसल, वह नेशनल सर्विस (NS) कर रहे हैं, जो सिंगापुर में कानून के तहत जरूरी होती है। सिंगापुर में सभी पुरुष नागरिकों और दूसरी पीढ़ी के स्थायी निवासियों को 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद दो साल की फुल-टाइम नेशनल सर्विस करनी होती है। यह सेवा तीन जगहों पर की जा सकती है—
- सिंगापुर सशस्त्र बल,
- सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स या
- सिंगापुर पुलिस फोर्स
इसलिए आदित्य की ट्रेनिंग को विदेशी सेना में स्वेच्छा से शामिल होना नहीं, बल्कि सिंगापुर के नियमों के तहत जरूरी सेवा माना जाना चाहिए।
क्या है बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग
पोस्ट में जिस बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (BMT) की बात की गई है, वह सिंगापुर सशस्त्र बल (SAF) में शामिल होने वाले सभी युवाओं के लिए जरूरी शुरुआती ट्रेनिंग होती है। इस ट्रेनिंग का मकसद अनुशासन सिखाना, शरीर को फिट बनाना, टीमवर्क की आदत डालना और नेतृत्व की क्षमता विकसित करना होता है। BMT के दौरान प्रदर्शन के आधार पर युवाओं को आगे अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाती हैं। किसी को सेना, किसी को नौसेना, किसी को वायुसेना या फिर गैर-लड़ाकू सहायता इकाइयों में काम सौंपा जाता है। पूरी फुल-टाइम सर्विस खत्म होने के बाद, रैंक के अनुसार 40 या 50 साल की उम्र तक रिज़र्व ड्यूटी भी करनी होती है।
इसलिए यह कहना कि लालू प्रसाद यादव का पोता “सिंगापुर आर्मी में सर्विस कर रहा है”, सही नहीं है। हां, ट्रेनिंग में सैन्य गतिविधियां शामिल होती हैं, लेकिन आदित्य सिंगापुर के कानून के तहत जरूरी नेशनल सर्विस की शर्त पूरी कर रहे हैं, जो वहां सभी योग्य निवासियों पर समान रूप से लागू होती है। यह न तो कोई खास पोस्टिंग है और न ही अपनी मर्जी से सेना में भर्ती होना। सिंगापुर में नेशनल सर्विस से बचने पर कड़ी कानूनी सज़ा का प्रावधान है। |
|