search

Sonia Gandhi Admitted: सोनिया गांधी को अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया है? डॉक्टरों ने कांग्रेस नेता की हेल्थ के बारे में दी अपडेट जानकारी

cy520520 3 day(s) ago views 207
Sonia Gandhi Admitted: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत ठीक है। वह एक चेस्ट स्पेशलिस्ट की देखरेख में हैं। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि नियमित जांच के तहत उन्हें भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता को काफी समय से खांसी की समस्या है। वह समय-समय पर खासकर दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण के कारण रेगुलर चेक-अप के लिए आती रहती हैं।



सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सोनिया गांधी को सोमवार (5 जनवरी) शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोनिया गांधी ने दिसंबर 2025 में ही अपना 79वां जन्मदिन मनाया था। ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद भर्ती कराया गया।





सोनिया गांधी को एंटीबायोटिक्स और दूसरी सपोर्टिव दवाएं दी गई हैं। न्यूज़ एजेंसी ने अस्पताल के बयान का हवाला देते हुए कहा, “उनकी हालत अभी स्थिर है। वह इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं।“ अस्पताल के एक अधिकारी ने PTI को बताया, “यह एक रूटीन एडमिशन था। उन्हें चेस्ट फिजिशियन की देखरेख में रखा गया है।“





डॉक्टरों ने क्या कहा है?





सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन अजय स्वरूप ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद पता चला कि दिल्ली में ठंड के मौसम और खराब एयर क्वालिटी के कारण सोनिया गांधी का ब्रोंकियल अस्थमा हल्का बढ़ गया था। डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उन्हें ऑब्जर्वेशन और आगे के मेडिकल मैनेजमेंट के लिए भर्ती करने का फैसला किया है।





स्वरूप ने एक बयान में कहा, “उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मेडिकल जांच में पाया गया कि ठंड के मौसम और प्रदूषण के मिले-जुले असर के कारण उनका ब्रोंकियल अस्थमा हल्का बढ़ गया था। एहतियात के तौर पर उन्हें आगे के ऑब्जर्वेशन और इलाज के लिए भर्ती किया गया है। फिलहाल, उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है।“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/hindu-raksha-dal-chief-pinki-chaudhary-arrested-for-distributing-swords-in-ghaziabad-article-2331954.html]Ghaziabad: गाजियाबाद में तलवार बांटने वाला पिंकी चौधरी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 6:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/will-trump-kidnap-our-prime-minister-too-congress-leader-prithviraj-chavan-scathing-remarks-on-venezuela-bjp-slams-him-article-2331922.html]\“क्या ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री का भी अपहरण करेंगे?\“ वेनेजुएला पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल! BJP ने लपेटा
अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 6:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/saints-from-all-over-india-are-arriving-in-the-magh-mela-2026-in-prayagraj-and-one-such-saint-is-shankar-puri-aka-khadeshwari-maharaj-who-is-only-standing-on-one-leg-for-7-years-for-the-people-s-welfa-videoshow-2331880.html]Magh Mela 2026: ‘हठयोगी Shankar Puri’ ने 7 साल से एक पैर पर खड़े होकर की कठोर तपस्या
अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 5:22 PM



उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस सांसद इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं। लेकिन उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला उनकी क्लिनिकल प्रोग्रेस के आधार पर लिया जाएगा। उन्हें एक या दो दिन में डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है।





कब होंगी डिस्चार्ज?





स्वरूप ने आगे कहा, “फिलहाल, उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है। वह इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं।  उन्हें एंटीबायोटिक्स और दूसरी सपोर्टिव दवाओं से मैनेज किया जा रहा है। उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला इलाज करने वाले डॉक्टर उनकी क्लिनिकल प्रोग्रेस के आधार पर लेंगे। यह एक या दो दिन में होने की संभावना है।“





  



ये भी पढ़ें- Riteish Deshmukh: \“पिता का नाम मिटाया नहीं जा सकता\“; अभिनेता रितेश देशमुख के तीखे पलटवार के बाद BJP नेता ने मांगी माफी, जानें- क्या है मामला







जून 2025 में पेट में गंभीर इन्फेक्शन के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उसी महीने उन्होंने शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रूटीन हेल्थ चेक-अप करवाया था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: fanduel casino - real money Next threads: princess casino romania
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144952

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com