UK Board Time Table 2026: यहां पढ़ें पूरी खबर।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तराखंड कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। डॉ. मुकुल कुमार सती द्वारा घोषित की गई तिथियों के अनुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी, 2026 से लेकर 20 मार्च, 2026 तक आयोजित कराई जाएगी।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जल्द ही जारी की जा सकती है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड करके समय-सारणी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। बता दें, यूबीएसई की ओर से जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है, इसमें हाईस्कूल के लिए कुल 112679 छात्र और इंटर के लिए कुल 103442 छात्र शामिल है।
प्रैक्टिकल परीक्षा इस दिन से शुरू
उत्तराखंड बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी, 2026 से किया जाएगा। यह परीक्षा 15 फरवरी, 2026 तक आयोजित कराई जाएगी।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे डेटशीट डाउनलोड करने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा नजदीक है। इसलिए अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करें। साथ ही अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए रोजाना पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करें।
यह भी पढ़ें: BPSC DSO Exam Date 2026: बिहार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा |
|