रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Shares Fall) के शेयर 4.39% गिरकर 1,508.90 रुपये बंद हुए। कयास लगाए जा रहे थे कि यह गिरावट ब्लूमबर्ग की उस रिपोर्ट के बाद आई जिसमें दावा किया गया था कि रूसी कच्चे तेल से भरे तीन जहाज जामनगर स्थित उसकी रिफाइनरी की ओर जा रहे हैं। लेकिन कंपनी ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से झूठा बताया गया। जिसके बाद यह शेयर गिरे। लेकिन अब इस मामले पर कंपनी ने कहा है कि आज रिलायंस शेयर में जो गिरावट हुई वह रूस तेल इंपोर्ट रिपोर्ट की वजह से नहीं है।
यह खबर अपडेट की जा रही है... |