सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ होकर 20 मार्च तक चलेंगी। पहले इंटर की परीक्षा ड्राइंग पेंटिंग विषय के साथ शुरू होगी। 23 फरवरी से हाईस्कूल की पर परीक्षा होगी।
उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। इस बार 2,16,373 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसमें हाईस्कूल के लिए 1,12,744 व इंटर में 1,03,629 परीक्षार्थी पंजीकृत है। |