जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र के बसई गांव के बाहर रामा गार्डन के पास मंगलवार सुबह एक व्यापारी का शव पाया गया है। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। जहां शव मिला, वहीं सड़क किनारे व्यापारी की ब्रेजा गाड़ी भी खड़ी मिली है।
व्यापारी की पहचान बसई गांव के रहने वाले 55 वर्षीय संजय शर्मा के रूप में की गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। परिवार ने कहा कि संजय शर्मा का कारोबारहै और डीपीएस कॉलेज में कैंटीन है। वह मूल रूप से पलवल के विधावली गांव का रहने वाले थे।
परिवार का कहना है कि संजय सुबह सात बजे घर से किसी काम से निकले थे। जिन हालात में शव मिला है, वह एक्सीडेंट नहीं लग रहा है। इस मामले की पुलिस सही तरीके से जांच करें। जांच के दौरान यह भी पता चला कि गाड़ी कहीं से भी क्षतिग्रस्त नहीं है।
सेक्टर-10 थाने के प्रभारी कुलदीप का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों की जानकारी मिलेगी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे गुरुग्राम, हरियाणा विजन 2047 पर प्री-बजट कंसल्टेशन की शुरुआत |
|