घायल शातिर बदमाश तालिब उर्फ आजम खां
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर : छात्रा से दुष्कर्म सहित 17 आपराधिक मामलों में वांछित शातिर बदमाश तालिब उर्फ आजम खां रविवार देर रात सुलतानपुर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुलतानपुर में तालिब उर्फ आजम खां को देर रात लखीमपुर खीरी तथा सुलतानपुर जिले की पुलिस टीमों ने घेरा तो उसने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में शातिर अपराधी तालिब उर्फ आजम खां घायल हो गया।
लखीमपुर खीरी जिले के फरधाना थाना के गौरिया के तालिब पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके विरुद्ध लखीमपुर खीरी के विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। |