search

नोएडा डिपो में 16 बसें खड़ी रहने से निगम को 2.92 लाख का घाटा, ड्राइवर-कंडक्टरों को वसूली नोटिस

cy520520 4 day(s) ago views 589
  



जागरण संवाददाता, नोएडा। परिवहन निगम ने बसों के संचालन में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। बता दें, ऐसे 40 से ज्यादा कर्मी हैं, जिन्होंने या तो बसों को तय रूटों पर नहीं चलाया, या फिर संचालन के दौरान नियमों के विपरीत जाकर कार्य किए, ऐसे कर्मचारियों पर निगम ने शिकंजा कसा है।

मोरना डिपो में यह बसें दो दिन खडी रहीं। डिपो प्रबंधन ने 2.92 लाख रुपए की रिकवरी का नोटिस चस्पा किया है। चालक और परिचालकों से इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नवंबर माह में चार बसें खड़ी रहीं, जिनकों बंदायू, बुलंदशहर और कोटद्वार रूट पर चलना था, यह बसें पांच नवंबर 2025 को डिपो में ही खड़ी रहीं। इसके चलते यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके।

इसके चलते निगम को 81 हजार रुपए का घाटा हुआ। इसके बाद पूरे मामले की जब जांच की गई तो सामने आया कि चालकों ने इन बसों को यात्रियों के अभाव के चलते नहीं चलाया। लेकिन समय रहते इसकी जानकारी भी नहीं दी गई। इसके बाद निगम की ओर से ऐसे चारों बसों के चालक व परिचालकों पर निगम की आय प्रभावित करने पर रिकवरी की कार्रवाई की गई है।

इसी तरह चार नवंबर को भी करीब 12 बसें खड़ी रहीं। इनसे निगम को 2 लाख 11 हजार रुपये का घाटा हुआ है। यह बसें भी अपने तय रूट पर नहीं चलीं। जब इस मामले को लेकर जांच की गई तो सामने आया कि चालकों ने बिना जानकारी दिए इन बसों को डिपो में खड़े रखा।

इसके बाद इन पर भी रिकवरी की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा की गई। इसके अलावा भी छोटी मोटी अनियमितता करने वाले ऐसे 30 से ज्यादा संविदाकर्मी परिचालकों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इसमें परिचालकों पर 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

नोटिस चस्पा कर इन सभी से दिंसबर माह में ही स्पष्टीकरण मांगा गया था। अधिकारियों के अनुसार इन पर लगने वाला जुर्माना भी अधिक था, यही कारण है कि अधिकतर चालक-परिचालकों ने अपनी समस्याएं रखीं। हालांकि अधिकतरों के घरों में हुई निजी घटनाओं समेत मजबूरियों के चलते वह कार्य नहीं कर सके, इसीलिए उन पर तय रिकवरी से अंशमात्र ही जुर्माना वसूला गया।



कुछ चालक-परिचालकों द्वारा बसों के संचालन में अनियमितता की गई थी, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, कई बार घरेलू समस्याओं के चलते बिना जानकारी दिए चले जाते हैं। हालांकि नियमानुसार कार्रवाई समय समय पर की जाती है।


-

-रोहिताश कुमार, एआरएम, नोएडा डिपो
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145336

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com