search

Odisha Disaster: ओडिशा के खदान में बड़ा हादसा! चट्टान गिरने से दो लोगों की मौत, कई मलबे में दबे

deltin33 6 day(s) ago views 942
Odisha Disaster: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में पत्थर की एक खदान में चट्टानों का बड़ा हिस्सा गिरने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ढेंकानाल जिले के मोटांगा पुलिस स्टेशन के तहत गोपालपुर गांव के पास पत्थर की खदान में हुए जबरदस्त धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। अभी कई और लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।  



अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम मोटांगा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित खदान में उस समय की है जब कुछ मजदूर पत्थरों की खुदाई कर रहे हैं। वे पत्थरों को निकालने का काम कर रहे थे।



अधिकारियों के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने मजदूर चट्टानों के नीचे फंसे हैं। अभी यह जांच की जा रही है कि घटना का सटीक कारण क्या है। खदान लगभग 40 फीट गहरी है, इसलिए अधिकारियों को डर है कि अभी और लाशें अंदर दबी हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले और घायल मजदूर राज्य के बाहर के हैं।





शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि साइट पर गैर-कानूनी ब्लास्टिंग की जा रही थी। सुबह से ही बचाव अभियान चल रहा है। मोटांगा पुलिस, ओडापाड़ा तहसीलदार और सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मलबे के नीचे फंसे मजदूरों की सही संख्या और घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।  





एक फायर सर्विस ऑफिसर ने बताया कि लोकल फायर सर्विस टीमों के साथ ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) के लोग, डॉग स्क्वॉड और भारी मशीनरी को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर भेजा गया है। ढेंकनाल कलेक्टर आशीष ईश्वर पाटिल और SP अभिनव सोनकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/red-fort-blast-accused-used-ghost-sim-cards-to-communicate-with-pakistani-handlers-article-2329262.html]Red Fort Blast Case: लाल किला ब्लास्ट मामले में सनसनीखेज खुलासा, \“घोस्ट सिम\“ और \“दो फोन\“ का प्रोटोकॉल फॉलो करते थे आतंकी
अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 4:01 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ram-rahim-parole-gurmeet-ram-rahim-has-been-granted-parole-again-for-40-days-15th-time-he-will-be-released-from-jail-in-rape-case-article-2329252.html]Ram Rahim Parole: गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की पैरोल, रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 15वीं बार आएगा जेल से बाहर
अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 3:47 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/us-strikes-venezuela-india-says-monitoring-venezuela-situation-after-maduro-arrest-article-2329237.html]US Strikes Venezuela: \“चिंता का विषय...\“, वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन पर आया भारत का रिएक्शन
अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 3:02 PM



पाटिल ने कहा, “उपलब्ध जानकारी के अनुसार, खदान में केवल दो ही लोग मौजूद थे। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक मृतक बालासोर जिले का था। बताया जा रहा है दूसरा क्योंझर या मयूरभंज जिले का रहने वाला था। दोनों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।“





खदान में विस्फोट की अनुमति सितंबर में ही हो गई थी समाप्त  





उन्होंने बताया कि खदान में विस्फोट की अनुमति सितंबर में समाप्त हो चुकी थी। जबकि खदान की पट्टा अवधि दिसंबर 2025 में समाप्त हो गई थी। पाटिल ने कहा, “पट्टा अवधि समाप्त होने के बाद भी खदान में विस्फोट और खनन जारी रखा गया। इस मामले में खदान के पट्टाधारक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।“





जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ आने वाले दिनों में अभियान और तेज किया जाएगा। हादसे के बाद पत्थर की खदान को सील कर दिया गया है। तहसीलदार मनोज मांझी ने बताया कि खदान क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति वहां एंट्री न कर सके।





विपक्ष की सरकार से अपील





इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने X पर लिखा, “ढेंकानाल में पत्थर की खदान में विस्फोट के बाद चट्टान गिरने से श्रमिकों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में मैं मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।“ पटनायक ने मामले की उचित जांच किए जाने की मांग करते हुए  आगे कहा, “सरकार को बचाव अभियान में तेजी लाने पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।“





ये भी पढ़ें- US Attack Venezuela: \“वेनेजुएला के राष्ट्रपति को तुरंत रिहा करें\“; चीन ने अमेरिका से की निकोलस मादुरो को तुरंत छोड़ने की अपील
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459281

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com