Bulandshahr Gang Rape: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने जानकारी दी की आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाने के लिए हमले के बाद बच्ची को छत से फेंक दिया।
यह घटना 2 जनवरी की देर रात घटी। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली है। उसे तुरंत सिकंदराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(2) और 103(1) तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 5(m) और 6 के तहत मामला दर्ज किया।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/congress-mp-shashi-tharoor-on-kkr-releases-bangladesh-mustafizur-rahman-from-ipl-article-2329099.html]IPL 2026 : बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के बचाव में उतरे शशि थरूर, BCCI से किए ये सवाल अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 7:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bulandshahr-gang-rape-and-murdered-case-accused-shot-in-encounter-article-2329045.html]Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर रेप केस में हैरान कर देने वाला खुलासा, बच्ची ने पिता बताई ये बात अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 5:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/around-6-pm-on-2nd-january-2026-3-men-started-firing-indiscriminately-in-ps-begampur-area-of-rohini-sector-24-and-more-than-24-bullets-were-fired-this-firing-is-connected-with-extortion-watch-video-to-videoshow-2328999.html]दिल्ली में बदमाशों ने कार पर चलाई 2 दर्जन गोलियां अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 3:17 PM
अपनी शिकायत में पिता ने कहा कि राजू और वीरू कश्यप नाम के दो व्यक्ति उसी इमारत में किराएदार के रूप में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी छत पर खेल रही थी और बाद में इमारत के पीछे एक खेत में पड़ी मिली। उन्हें संदेह था कि दोनों व्यक्तियों ने बच्ची का यौन उत्पीड़न किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित कीं। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध निर्माणाधीन कॉलोनी में इदरीस के परिसर में छिपे हुए हैं।
जब सिकंदराबाद पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया, तो आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस पर गोलीबारी की। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राजू और वीरू कश्यप दोनों को पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, सुकमा में मारे गए 12 माओवादी, 2 बीजापुर में भी ढेर |
|