प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या
संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा से महज 500 मीटर की दूरी पर अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने शनिवार को अपराह्न भिसा लक्ष्मी चौक के समीप एक प्रापर्टी डीलर की गोली मार हत्या कर दी। हत्या के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल है।
घटना के बाद चौक पर स्थित दुकानदारों ने डर से अपनी दुकानें बंद कर ली। मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा माधोपुर रौशन वार्ड नंबर 35 निवासी स्व. राम विनय राय के पुत्र रामबाबू राय (42) के रूप में हुई है।
बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी
मृतक के छोटे भाई इंदल राय ने बताया कि रामबाबू डुमरा की तरफ से घर आ रहा था। उसी वक्त चिकेन दुकान के पास पहले से घात लगाए अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
बदमाशों की एक गोली जबड़े में तो दूसरी गोली गर्दन पर लगी। तीसरी गोली सीने में मारी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट और डकैती समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
मृतक रामबाबू कुख्यात बदमाश स्व.रामजी राय गिरोह से जुड़ा हुआ था। उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद उसके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया गया है।- अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी |
|