search

इंदौर की घटना को लेकर दिल्लीवासियों को पीने के पानी को लेकर चेतावनी, AAP ने भाजपा सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

deltin33 6 hour(s) ago views 937
  

इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों के बाद \“आप\“ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इसे खतरे की बड़ी चेतावनी बताया। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भाजपा शासित मध्यप्रदेश के इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई कई लोगों की मौत और कइयों के गंभीर रूप से बीमार होने की घटना ने दिल्ली समेत देश बड़े शहरों में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को इंदौर की घटना से सबक लेकर सचेत रहने की चेतावनी दी है।  

\“आप\“ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि इंदौर की घटना खतरे की बड़ी चेतावनी है। ऐसे में दिल्ली की जनता को भी पीने के पानी को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। मध्यप्रदेश समेत देश के लगभग सभी बड़े शहरों में भाजपा की सरकार है। पूरा देश इंदौर में भाजपा सरकार की लापरवाही को देख चुका है। इंदौर जैसी घटना दूसरे शहरों में भी संभव है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा का घमंड इस बात से साफ़ झलकता है कि वह उन्हें चुनने वाले लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है। जनता ने भाजपा को मध्य प्रदेश में चुना है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सांसद-विधायक और पार्षद भाजपा के हैं, नगर निगम, कमिश्नर और प्रदेश में सरकार भी भाजपा की है। इतने इंजन होने के बाद भी भाजपा सरकार में गंदा पानी पीने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों लोग अभी भी बीमार हैं और बीमार लोगों की तादाद अभी और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: सड़ी लाश से दूषित हुआ पानी पीकर बीमार पड़े थे लोग, इंदौर में 15 की मौत के बाद चर्चा में 30 साल पुराना किस्सा

अनुराग ढांडा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामियों पर उसके मंत्री से सवाल पूछता है, तो वह अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। भाजपा मंत्री के रवैए से लगता है कि भाजपा के लिए दूषित पानी पीने हुई बच्चों की मौत कोई मुद्दा ही नहीं है। भाजपा के लिए लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार आ गई है। केंद्र और एमसीडी में भी भाजपा की सरकार है। दिल्ली की जनता को भी अपने घरों में आपूर्ति होने वाले पानी को लेकर बहुत सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि इंदौर में सरकार की लापरवाही की वजह से लोगों को जिस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा, वैसा किसी और शहर में भी हो सकता है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि इस वक्त जहां भी बड़े शहर हैं, चाहे वह मुंबई हो या दिल्ली, वहां भाजपा की सरकार है। ये लोग कैसी लापरवाही बरतते हैं, इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में मिल चुका है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कोई ऐसी केंद्रीय एजेंसी होनी चाहिए जो इन सभी जगहों पर पीने के पानी और सीवेज व्यवस्था की जांच कर सके, ताकि दूसरे शहरों में ऐसी कोई त्रासदी या हादसा न हो।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4410K

Credits

administrator

Credits
447633

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com