search

मोगा के भिंडर खुर्द में नेस्ले फैक्ट्री जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, कार को टक्कर मारकर की गई वारदात

cy520520 2026-1-3 11:57:17 views 1043
  

गोलियां लगते ही उमरसीर सिंह ने कार में ही दम तोड़ दिया।



जागरण संवाददाता, मोगा। मोगा जिले के गांव भिंडर खुर्द में शनिवार सुबह वारदात सामने आई है। यहां नेस्ले फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहे एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव भिंडर खुर्द निवासी उमरसीर सिंह उर्फ सीरा के रूप में हुई है। वे कांग्रेस के युवा नेता बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरसीर सिंह शनिवार सुबह अपनी कार में सवार होकर नेस्ले फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक अन्य कार में सवार कुछ लोग पीछे से आए और उसकी कार को टक्कर मार दी।  

टक्कर लगते ही उमरसीर सिंह संभल भी नहीं पाया था कि हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- Punjab Weather: धुंध व शीतलहर का रेड अलर्ट, औसत तापमान 1.2 डिग्री गिरा, फरीदकोट सबसे ठंडा, 5.5 डिग्री पहुंचा पारा

  
मृतक उमरसीर सिंह की फाइल फोटो।
गोलियों के आवाज सुन लोग इकट्‌ठे हुए

गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- आप सरकार ने गरीबों से किया विश्वासघात, प्रताप सिंह बाजवा बोले- \“35.27 लाख लाभार्थियों की पेंशन रोकी\“
जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी जांच की जा रही है।  

हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि वे हर पहलुओं से जांच कर रहे है।  

यह भी पढ़ें- डाकघर में भाषा को लेकर हंगामा, कर्मचारी से बदसलूकी; मराठी भाषा से शुरू हुआ विवाद अब पंजाबी तक आया
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145853

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com