search

बोलने की जरूरत नहीं! आपका पहनावा ही बता देता है आपकी पर्सनैलिटी, लोग चुपके से नोटिस करते हैं 7 बातें

Chikheang Half hour(s) ago views 977
  

आपका पहनावा: लोग आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या सोचते हैं (Picture Credit- AI Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आप किसी पार्टी में गए हों या किसी इवेंट पर या फिर शॉपिंग के लिए। आपको ना जानने वाले लोग भी आपके पहनावे के आधार पर आपके बारे में राय बना लेते हैं। आपके बोलेन से पहले ही आपका पर्सनैलिटी कार्ड बन जाता है। आइए, ड्रेसिंग को लेकर ऐसी ही कुछ मजेदार बातों के बारे में जानते हैं।
कपड़ो की फिटिंग

कपड़ों में सबसे पहले लोगों का ध्यान उसकी फिटिंग की तरफ जाता है। अगर आपके कपड़े बहुत टाइट हैं तो वो अनकंफर्टेबल नजर आते हैं और ज्यादा ढीले-ढाले कपड़ों को देखकर लगता है कि आप कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
जूतों की हालत

घिसा हुआ लेदर, फटे हुए सोल या गंदे स्नीकर्स देखकर लोगों को लगता है कि आप बेपरवाह हैं और छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते।
ब्राण्ड काफी कुछ कहता है

आपने किस ब्राण्ड के कपड़े या एसेसरीज पहनी है, उससे आपकी स्टाइल के बारे में काफी कुछ पता चलता है। लोगो देखकर ही उन्हें लगने लगता है कि आप डिजाइनर चीजों के कितने शौकीन हैं, वहीं नॉन-ब्राण्डेड चीजें ऐसा प्रभाव नहीं डालतीं।
कपड़ों का रंग कुछ कहता है

रंगों का बहुत ही गहरा साइकोलॉजिकल प्रभाव पड़ता है। आपके कपड़ों के हल्के शेड देखकर लोग मान लेते हैं कि आप ऊर्जा से भरे और मिलनसार हैं। वहीं, कपड़ों का गहरा रंग आपके गंभीर व्यक्तित्व की ओर इशारा करता है। कपड़ों का मिला-जुला रंग आपको बेखबर दिखाता है।
अगर कपड़े हों ज्यादा रिविलिंग

आउटफिट का ज्यादा रिविलिंग या बोल्ड डिजाइन देखकर लोगों को लगता है आपके अंदर अटेंशन पाने की कुछ ज्यादा ही चाहत है। वहीं कुछ लोग इसे मौके के हिसाब से सही चॉइस नहीं मानते।
मौका हो सही

फॉर्मल इवेंट में कुछ ज्यादा ही कैजुअल कपड़े पहनकर चले गए हैं तो लोगों को लगेगा कि आप अजीब या थोड़े बदतमीज हैं।
कुछ ज्यादा ही कर लिया है

अगर किसी ने अपने पहनावे को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रयास किए हैं तो वो भी लोगों को साफ नजर आ जाता है। जैसे बहुत भड़कीले रंग के कपड़े, ढेर सारी एसेसरीज पहन लेना। ऐसे में बैलेंस जरूरी है, जिससे आप स्टाइलिश लगने के साथ-साथ नेचुरल भी नजर आएं।

यह भी पढ़ें- सर्दियां आते ही कमजोर पड़ जाती है आपकी इम्युनिटी, तो 6 तरीकों से सेहत की ढाल बनेगा \“गिलोय\“

यह भी पढ़ें- Overthinking से बढ़ सकता है कई बीमार‍ियों का खतरा, आपको भी है ये आदत तो जरूर करें 5 काम
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145980

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com